Get App

Market insight : निफ्टी में 26350 का स्तर मुमकिन, बैंक निफ्टी भी 59000 के लिए तैयार - SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह

Market mood : आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में तेजी बनी रही। हालांकि, इंडेक्स 26,100 के स्तर के करीब पहुंचने के बाद उसे पार नहीं कर पाया और 26,098 का ​​इंट्राडे हाई बनाया। इसके कारण डेली चार्ट पर एक स्मॉल अपर शैडो के साथ एक छोटी कैंडल बनी, जो इस अहम रेजिस्टेंस जोन के आसपास हल्के बिकवाली के दबाव के उभरने का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 5:12 PM
Market insight : निफ्टी में 26350 का स्तर मुमकिन, बैंक निफ्टी भी 59000 के लिए तैयार - SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह
Bank Nifty Trend : बैंक निफ्टी ने अपनी शुरुआती कमज़ोरी को भुला दिया और पूरे सत्र में लगातार बढ़त के साथ 0.29% की तेजी के साथ 58,385 पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर, इंडेक्स ने अपेक्षाकृत लंबे लोअर शैडों के साथ एक छोटी-सी कैंडल बनाई है

एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह

Stock market : आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में लगातार बढ़त जारी रही। इसके चलते मंथली एक्सपायरी के दिन आखिरी घंटे में आई तेजी के दम पर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी 0.45% की बढ़त के साथ 26,054 पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी से भी बाजार में थोड़ी तेजी आई कि भारत के साथ एक व्यापार समझौता जल्द ही अंतिम रूप ले सकता है। इससे बाजार में दिन भर तेजी कायम रहे। बाजार की नज़र आज रात आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसलों पर रहेगा। यूएस फेड से पॉलिसी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद है।

निफ्टी व्यू

आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में तेजी बनी रही। हालांकि, इंडेक्स 26,100 के स्तर के करीब पहुंचने के बाद उसे पार नहीं कर पाया और 26,098 का ​​इंट्राडे हाई बनाया। इसके कारण डेली चार्ट पर एक स्मॉल अपर शैडो के साथ एक छोटी कैंडल बनी, जो इस अहम रेजिस्टेंस जोन के आसपास हल्के बिकवाली के दबाव के उभरने का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें