Bajaj Housing Finance Stock Price: ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग गेन देने वाली NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर आगे चलकर 27 प्रतिशत नीचे आ सकता है। ऐसा अनुमान ब्रोकरेज फर्म HSBC ने जताया है। ब्रोकरेज ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड पर कवरेज शुरू किया है और "रिड्यूस" रेटिंग के साथ 110 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर के 4 अक्टूबर को बीएसई पर बंद भाव से 27 प्रतिशत कम है।
4 अक्टूबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई पर 150.65 रुपये के फ्लैट लेवल पर है। यह लिस्टिंग डे 16 सितंबर को शेयर के क्लोजिंग प्राइस से 8.6 प्रतिशत कम है। हालांकि आईपीओ प्राइस 70 रुपये से 115 प्रतिशत ज्यादा है।
सितंबर तिमाही में Bajaj Housing Finance का AUM 26% बढ़ा
ब्रोकरेज ने कहा कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस की मौजूदा वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2026 के लिए प्राइस-टू-बुक वैल्यू का 5.5 गुना और वित्त वर्ष 2026 के लिए प्राइस-टू-अर्निंग्स का 44 गुना है। यह कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) और आय में वृद्धि की उम्मीदों को दर्शाता है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का AUM पिछले साल की तुलना में 26% की वृद्धि दर्ज करते हुए ₹1 लाख करोड़ के निशान को पार कर गया।
HSBC ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस को एक डायवर्सिफाइड AUM मिक्स, अच्छी तरह से प्रबंधित लिक्विडिटी और रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) के साथ हाई क्वालिटी फ्रेंचाइजी बताया है। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस का RoA अपने पीक पर है और इसके AUM में धीमी वृद्धि, इसके नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव और नॉर्मलाइज्ड क्रेडिट कॉस्ट के कारण इसकी प्रति शेयर आय (EPS) ग्रोथ धीमी होगी।
आय में मंदी के अलावा HSBC, बजाज हाउसिंग फाइनेंस की वैल्यूएशंस के लिए दो अन्य खतरे देखती है। कंपनी की वर्तमान वैल्यूएशन 10% लॉन्ग टर्म ग्रोथ और 17% रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) का संकेत दे रही है, जबकि HSBC 14.6% RoE का अनुमान लगा रही है। HSBC के अनुसार, दूसरा बड़ा जोखिम बड़े NBFC कॉम्पिटीटर्स हैं, जिनका RoE अधिक है, ग्रोथ आउटलुक स्थिर है और वैल्यूएशन में भारी छूट बेहतर विकल्प हैं।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।