Bajaj Housing Finance के शेयर पर टूटे निवेशक, किस वजह से आई 10% तक की तूफानी तेजी?

Bajaj Housing Finance के शेयरों में 27 मार्च को 10% तक की तेजी आई। हालांकि, स्टॉक अभी भी अपने ₹188 के हाई से 33% नीचे है। आइए जानते हैं कि गुरुवार की तूफानी तेजी की क्या वजह है।

अपडेटेड Mar 27, 2025 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लिए अप्रैल में एक और बड़ा बदलाव आएगा।

Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार (27 मार्च) को 10% तक की जोरदार तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग सेशन के आखिरी दौर में शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। यह आखिर में 8.77% उछाल के साथ 126.16 रुपये पर बंद हुआ।

किस वजह से आई तेजी

यह तेजी NSE इंडेक्स के छमाही री-बैलेंसिंग के कारण आई। इससे Bajaj Housing Finance समेत कई शेयरों में इनफ्लो देखने को मिला। शुक्रवार, 28 मार्च से कंपनी का शेयर Nifty Next 50 (Nifty Junior Index) में शामिल हो जाएगा।


Nuvama Alternative & Quantitative Research के अनुसार, इस री-बैलेंसिंग के चलते कंपनी के शेयरों में $17 मिलियन (लगभग ₹140 करोड़) तक की खरीदारी हुई होगी।

तीन दिन की गिरावट के बाद तेजी

Bajaj Housing Finance के शेयर गुरुवार की इस उछाल से पहले लगातार तीन दिनों से गिर रहे थे। इस हफ्ते हर दिन स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई थी।

Bajaj Housing Finance 2024 की सबसे सफल लिस्टिंग्स में से एक रही थी। इसका शेयर इश्यू प्राइस ₹70 के मुकाबले 100% से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद यह शेयर ₹188 तक गया, लेकिन फिर इसमें गिरावट आई।

अप्रैल में खत्म होगा लॉक-इन

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लिए अप्रैल में एक और बड़ा बदलाव आएगा, क्योंकि उसके शेयरधारकों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगा। इससे 529 करोड़ शेयर (कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 64%) ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि ये सभी शेयर एक साथ बाजार में बिकेंगे, लेकिन निवेशकों को इन्हें ट्रेड करने की अनुमति मिल जाएगी।

अब भी 33% नीचे है शेयर

गुरुवार को 9% की तेजी के बावजूद, Bajaj Housing Finance का शेयर अब भी अपने ₹188 के पोस्ट-लिस्टिंग हाई से 33% नीचे ट्रेड कर रहा है। इसने पिछले 6 महीने में 20% से अधिक का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 1 महीने में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 12% से अधिक उछाल आया है।

यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट ने मार्च में तोड़ी 5-महीने की गिरावट, अप्रैल में आ सकती है और तेजी? 10 साल के आंकड़े दे रहे संकेत

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Mar 27, 2025 4:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।