Get App

Bajaj Housing Finance के शेयर पर टूटे निवेशक, किस वजह से आई 10% तक की तूफानी तेजी?

Bajaj Housing Finance के शेयरों में 27 मार्च को 10% तक की तेजी आई। हालांकि, स्टॉक अभी भी अपने ₹188 के हाई से 33% नीचे है। आइए जानते हैं कि गुरुवार की तूफानी तेजी की क्या वजह है।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Mar 27, 2025 पर 4:18 PM
Bajaj Housing Finance के शेयर पर टूटे निवेशक, किस वजह से आई 10% तक की तूफानी तेजी?
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लिए अप्रैल में एक और बड़ा बदलाव आएगा।

Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार (27 मार्च) को 10% तक की जोरदार तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग सेशन के आखिरी दौर में शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। यह आखिर में 8.77% उछाल के साथ 126.16 रुपये पर बंद हुआ।

किस वजह से आई तेजी

यह तेजी NSE इंडेक्स के छमाही री-बैलेंसिंग के कारण आई। इससे Bajaj Housing Finance समेत कई शेयरों में इनफ्लो देखने को मिला। शुक्रवार, 28 मार्च से कंपनी का शेयर Nifty Next 50 (Nifty Junior Index) में शामिल हो जाएगा।

Nuvama Alternative & Quantitative Research के अनुसार, इस री-बैलेंसिंग के चलते कंपनी के शेयरों में $17 मिलियन (लगभग ₹140 करोड़) तक की खरीदारी हुई होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें