Credit Cards

Balrampur Chini Stock : पॉलीलैक्टिक एसिड का उत्पादन करेगी कंपनी, 2000 करोड़ के निवेश को बोर्ड की मंजूरी

नए कारोबार में 2000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इस निवेश को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए कंपनी 800 करोड़ रुपए खुद लगाएगी और 1200 करोड़ कर्ज के जरिए जुटाएगी। PLA प्रोजेक्ट पर मैनेजमेंट का कहना कि PLA निवेश से ग्रोथ को पुश मिलेगा। बायोप्लास्टिक में तेजी का दौर है। इसलिए कंपनी का फोकस PLA पर है

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 7:06 PM
Story continues below Advertisement
एनएसई पर बलरामपुर चीनी का शेयर आज 12.55 अंक यानी 3.38 फीसदी बढ़कर 384.35 पैसे पर बंद हुआ है। इसका दिन का लो 380.55 रुपए और दिन का हाई 390 रुपए है

बलरामपुर चीनी के शेयर में आज 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। दरअसल कंपनी, बायोप्लास्टिक निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पॉलीलैक्टिक एसिड उत्पादन के कारोबार में उतरेगी। नए कारोबार में 2000 करोड़ रुपए के निवेश को बोर्ड की मंजूरी भी मिल गई है। पॉलीलैक्टिक एसिड बायोप्लास्टिक बनाने में इस्तेमाल होता है। बजट में बायो-मैन्युफैक्चरिंग के लिए स्कीम की घोषणा हुई थी। इसके लिए बनने वाले प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 75000 टन होगी। इस प्रोजेक्ट के 30 महीने में पूरा होने की उम्मीद है। मौजूदा प्लांट के नजदीक ग्रीनफील्ड प्लांट लगाया जाएगा।

इस नए कारोबार में निवेश

नए कारोबार में 2000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इस निवेश को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए कंपनी 800 करोड़ रुपए खुद लगाएगी और 1200 करोड़ कर्ज के जरिए जुटाएगी। PLA प्रोजेक्ट पर मैनेजमेंट का कहना कि PLA निवेश से ग्रोथ को पुश मिलेगा। बायोप्लास्टिक में तेजी का दौर है। इसलिए कंपनी का फोकस PLA पर है। इसके लिए कंपनी ने कोंकण स्पेशलिटी में माइनॉरिटी हिस्सा खरीदा है। कोंकण स्पेशलिटी PLA का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करती है।


फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी, एक्सपर्ट्स से जानिए क्या अभी भी हैं इस सेक्टर में कमाई के मौके

कैसी रही शेयर की चाल

एनएसई पर बलरामपुर चीनी का शेयर आज 12.55 अंक यानी 3.38 फीसदी बढ़कर 384.35 पैसे पर बंद हुआ है। इसका दिन का लो 380.55 रुपए और दिन का हाई 390 रुपए है। स्टॉक का शेयर वॉल्यूम 3,938,820 शेयरों का रहा। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 3.11 फीसदी भागा है। वहीं, एक महीने में इसमें 0.42 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 3 महीने में इस स्टॉक ने 12.19 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल अब तक बलरामपुर चीनी ने -6.36 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। 1 साल में स्टॉक में 2.93 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 3 साल में ये शेयर 126.49 फीसदी भागा है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।