Get App

Balu Forge के शेयरों में 11% की दमदार रैली, पावरट्रेन सब-असेंबली की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिलने के बाद चढ़े शेयर

Balu Forge को मिले ट्रायल ऑर्डर में शुरू में सब-असेंबली के 10,000 सेटों की सप्लाई शामिल है, जिसे सालाना 50,000 से अधिक तक बढ़ाने की गुंजाइश है। इंजीनियरिंग कंपनी ने इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सप्लाई शुरू कर दी है और आगामी तिमाहियों में रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Mar 15, 2023 पर 2:39 PM
Balu Forge के शेयरों में 11% की दमदार रैली, पावरट्रेन सब-असेंबली की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिलने के बाद चढ़े शेयर
Balu Forge के शेयरों में आज 15 मार्च को 11 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली।

Balu Forge के शेयरों में आज 15 मार्च को 11 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली। इंट्राडे में यह शेयर 99.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था, जो कि इसका 52 वीक हाई है। हालांकि, इस समय यह 5 फीसदी की बढ़त के साथ 94.38 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी को मिडिल-ईस्ट की ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी से पावरट्रेन सब-असेंबली की सप्लाई के लिए ट्रायल ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद ही कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी आई है।

ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

ट्रायल ऑर्डर में शुरू में सब-असेंबली के 10,000 सेटों की सप्लाई शामिल है, जिसे सालाना 50,000 से अधिक तक बढ़ाने की गुंजाइश है। इंजीनियरिंग कंपनी ने इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सप्लाई शुरू कर दी है और आगामी तिमाहियों में रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है। इन कंपोनेंट्स का इस्तेमाल उन इंजनों के प्रोडक्शन में किया जाएगा जो अलग-अलग तरह के ट्रैक्टरों को पावर देंगे। इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी की मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

कंपनी ने क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें