Bandhan Bank Share: मुनाफे में तगड़े उछाल के बाद भी शेयर में दिखी सुस्ती, ब्रोकरेज की भी बटी राय, क्या करना चाहिए अब निवेश

Bandhan Bank Share price: प्राइवेट सेक्टर का बैंक बंधन बैंक का शेयर में आज हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 480 फीसदी बढ़ा है, प्रोविजनिंग में भी तिमाही आधार पर कमी आई है। हालांकि ब्याज से कमाई साढ़े 3 परसेंट से ज्यादा घटी है

अपडेटेड May 02, 2025 पर 10:11 AM
Story continues below Advertisement
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने स्टॉक पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि Q4 नतीजे कमजोर रहे है। हालांकि H2 FY26 से सुधार का अनुमान है।

Bandhan Bank Share price: प्राइवेट सेक्टर का बैंक बंधन बैंक (BANDHAN BANK) का शेयर में आज हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 480 फीसदी बढ़ा है, प्रोविजनिंग में भी तिमाही आधार पर कमी आई है। हालांकि ब्याज से कमाई साढ़े 3 परसेंट से ज्यादा घटी है। 09.38 बजे के आसपास बंधन बैंक का शेयर एनएसई पर 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है, नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने भी स्टॉक को अलग-अलग रेटिंग दी है। आइए डालते हैं एक नजर।

चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने स्टॉक पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि Q4 नतीजे कमजोर रहे है। हालांकि H2 FY26 से सुधार का अनुमान है। MFI पर दबाव से स्लिपेजेज, क्रेडिट कॉस्ट ऊंचा रहेगा। NON-MFI कारोबार को बढ़ाने पर बैंक का फोकस है। दरों में कटौती से फायदा होगा। मौजूदा वैल्युएशन वाजिब हैं। जिसके चलते जेफरीज ने स्टॉक को "Buy" रेटिंग के रूख को बरकरार रखा है। और टारगेट प्राइस को 185 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 195 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

वहीं नोमुरा ने स्टॉक पर "NEUTRAL" रेटिंग की राय दी है और शेयर के लिए 165 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। नोमुरा ने कहा कि कमजोर तिमाही रही है। RoA/RoE का आउटलुक सुस्त रहा है। नोमुरा के मुताबिक छोटी अवधि में रिटर्न पर दबाव रहने की आशंका है।


कैसे रहे नतीजे

मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 483% की बढ़त के साथ ₹318 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹55 करोड़ था। हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 25% घटा है।बंधन बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 4% की गिरावट दर्ज की गई है। चौथी तिमाही में NII घटकर ₹2,756 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले यह ₹2,859 करोड़ थी। वहीं, नेट रेवेन्यू में भी 30% की बड़ी गिरावट आई और यह ₹3,456 करोड़ रहा। बंधन बैंक ने शेयरधारकों को ₹1.50 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो कि ₹10 फेस वैल्यू के मुकाबले 15% है। AGM में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

Federal Bank Share Price: नतीजों के बाद स्टॉक करीब 3% फिसला, ब्रोकरेज से जानें अब स्टॉक में करें और खरीदारी या निकल जाने में है समझदारी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।