Credit Cards

Federal Bank Share Price: नतीजों के बाद स्टॉक करीब 3% फिसला, ब्रोकरेज से जानें अब स्टॉक में करें और खरीदारी या निकल जाने में है समझदारी

Federal Bank Share Price: फेडरल बैंक पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है और इसका टारगेट 225 रुपये से घटाकर 220 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 नतीजे मिलेजुले रहे। बैंक के ज्यादा OPEX से ऑपरेटिंग मुनाफे पर असर देखने को मिला। छोटी अवधि में NIMs आउटलुक सुस्त रहा। इसका NIM कमजोर रहा। FY25-27 लोन ग्रोथ 17.5% से घटकर 15% होने की आशंका है

अपडेटेड May 02, 2025 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
Federal Bank Share Price: फेडरल बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसका टारगेट 160 रुपये तय किया है

Federal Bank Share Price: फेडरल बैंक के नतीजे अच्छे रहे। सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 13.7% बढ़कर 1,030.2 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 906.3 करोड़ रुपये रहा। बैंक का एनआईआई सालाना आधार पर 8.3% बढ़कर 2,377.4 करोड़ रुपये रहा। बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर घटकर 4,375.5 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में ये 4,553.3 करोड़ रुपये रहा था। नतीजों के बाद नोमुरा ने इस पर खरीदारी की राय दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट नजरिया देते हुए कवरेज शुरु किया है। जानते हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने कितना दिया स्टॉक पर टारगेट प्राइस-

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.48 बजे 2.82 परसेंट या 5.39 रुपये गिरकर 191.17 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON FEDERAL BANK


NOMURA ON Federal Bank

नोमुरा ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 225 रुपये से घटाकर 220 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 नतीजे मिलेजुले रहे। छोटी अवधि में NIMs आउटलुक सुस्त रहा। इसका NIM कमजोर रहा। बैंक के ज्यादा OPEX से ऑपरेटिंग मुनाफे पर असर देखने को मिला। FY25-27 लोन ग्रोथ 17.5% से घटकर 15% होने की आशंका है। FY26F/FY27 मे NIM में 17/9bps घटकर 2.9/3.1% संभव है। उन्होंने इसका FY26-27 के लिए EPS अनुमान 8-10% घटाया है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

MS ON Federal Bank

मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर अंडरवेट रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसका टारगेट 160 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि PPoP पर दबाव संभव है। इसके ऑपरेटिंग खर्चों में बढ़त की आशंका है। FY25 में RoA/RoE को 1.2/13% पर बनाए रखना मुश्किल है। FY26 में नतीजों में 4% कमी और FY27 में 2% कमी संभव है। छोटी अवधि के लिए आउटलुक कठिन है जबकि प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी नजर आ सकती है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।