Credit Cards

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Indus Towers पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q4 में आय 7193 करोड़ रुपये से बढ़कर 7727 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 1853 करोड़ रुपये से गिरकर 1779 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 4102 करोड़ रुपये से बढ़कर 4395 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मार्जिन 57% से गिरकर 56.9% रही

अपडेटेड May 02, 2025 पर 8:49 AM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि कुछ कंसोलिडेशन के बाद 10DEMA से शेयर में रिवर्सल दिखा

Top 20 Stocks Today- अप्रैल में ऑटो बिक्री अनुमान के हिसाब से रही। पैसेंजर व्हीकल ग्रोथ में सुधार देखने को मिला। वहीं टू-व्हीलर्स में मिले-जुले ट्रेंड दिखाई दिये। ट्रैक्टर सेगमेंट में उम्मीद से कही बेहतर प्रदर्शन नजर आया। M&M और TVS मोटर की बिक्री सबसे अच्छी रही। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ ही इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Indus Towers और Bharti Airtel सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) INDUS TOWERS (RED)

सालाना आधार पर Q4 में आय 7193 करोड़ रुपये से बढ़कर 7727 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 1853 करोड़ रुपये से गिरकर 1779 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 4102 करोड़ रुपये से बढ़कर 4395 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मार्जिन 57% से गिरकर 56.9% रही


2) ETERNAL (RED)

सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड आय 3562 करोड़ रुपये से बढ़कर 5833 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 86 करोड़ रुपये से घटकर 72 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मार्जिन 2.41% से घटकर 1.23% रही। Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 175 करोड़ रुपये से घटकर 39 करोड़ रुपये रहा

3) BANDHAN BANK (RED)

सालाना आधार पर एनआईआई में 3.6 परसेंट की गिरावक रही। CASA रेशियो सालना 570 Bps नीचे रहा जबकि तिमाही आधार पर 30 Bps गिरा

4) PNB HOUSING FINANCE (RED)

कंपनी में कार्लाइल ग्रुप पूरा हिस्सा बेच सकता है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 960 रुपये/शेयर तय किया गया है। फ्लोर प्राइस मौजूदा भाव से 5% डिस्काउंट पर तय किया गया है। ब्लॉक डील का साइज करीब 2600 करोड़ रुपये हो सकता है। कार्लाइल ग्रुप की कंपनी में 10.4% हिस्सेदारी है

5) ONE MOBIKWIK (GREEN)

मोबिक्विक के 'Zaakpay' को RBI से मंजूरी मिली। ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की मंजूरी मिली

6) NUVOCO VISTAS CORPORATION (GREEN)

सालाना आधार Q4 में आय 2,933.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,042.3 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 490.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 551.6 करोड़ रुपये रहा

7) M&M (GREEN)

अप्रैल में कुल व्हीकल बिक्री 84,170 यूनिट रही जबकि 83000 यूनिट का अनुमान था। अप्रैल में कुल ट्रैक्टर बिक्री 40,054 यूनिट रही जबकि 37500 यूनिट का अनुमान था

8) VST TILLERS TRACTORS (GREEN)

सालाना आधार पर अप्रैल में कुल बिक्री 94.8% बढ़कर 2,320 यूनिट रही

9) NMDC (GREEN)

लंप ओर और फाइंस का दाम 440 रुपये/टन बढ़ाया। लंप ओर का भाव बढ़कर 6440 रुपये/टन हुआ। फाइंस का भाव बढ़कर 5500 रुपये/टन हुआ

10) JSW ENERGY (GREEN)

कंपनी ने UPPCL के साथ करार किया। हाइड्रो स्टोरेज पावर प्रोक्योरमेंट के लिए करार किया

Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, इन शेयरों पर रखें नजर, तेज हलचल के आसार

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. APOLLO TYRES (GREEN)

शेयर बुधवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

2. BALKRISHAN INDUSTRIES (GREEN)

शेयर बुधवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

3. CEAT (GREEN)

शेयर बुधवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

4.BHARTI AIRTEL (GREEN)

कुछ कंसोलिडेशन के बाद 10DEMA से शेयर में रिवर्सल दिखा

5. CESC (GREEN)

शेयर का भाव 200DEMA के ऊपर कायम है लिहाजा इसमें तेजी संभव है। शेयर 162 के ऊपर निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

6. ICICI PRU

शेयर का भाव बुधवार को अपने बेस के पार निकला। शेयर 623-625 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

7. INFOSYS

लगातार दूसरे दिन 20DEMA के ऊपर शेयर का भाव कायम है

8. NYKAA

शेयर 10DEMA पर सपोर्ट ले रहा है लिहाजा तेजी जारी रहने की उम्मीद है

9. UNITED SPIRITS

वीकली चार्ट पर शेयर में कुछ एक्शन दिखा। 1574 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

10. IOC

ब्रेंट का भाव $63 के नीचे फिसला। लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।