Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, इन शेयरों पर रखें नजर, तेज हलचल के आसार
Stocks to Watch: एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए। फिलहाल रिकॉर्ड हाई से ये 7 फीसदी से थोड़ा ही अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 46.14 प्वाइंट्स यानी 0.06% की मामूली फिसलन के साथ 80242.24 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.01% यानी 1.75 प्वाइंट्स की मामूली गिरावट के साथ 24334.20 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के कल 3 मई को आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज आने वाले रिजल्ट
मैरिको, गोदरेज प्रॉपर्टीज, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज, एथर इंडस्ट्रीज, सिटी यूनियन बैंक, ग्रेविटा इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, जिंदल सॉ, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, पराग मिल्क फूड्स, पीएनबी गिल्ट्स, आरआर कबेल, सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया, सुबेक्स, सनटेक रियल्टी, तत्व चिंतन फार्मा केम और वी-मार्ट रिटेल आज मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
3 मई को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, इंडियन बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स और नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया 3 मई को मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे पेश करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Adani Enterprises Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 8.5 गुना बढ़कर ₹450.6 करोड़ से ₹3,844.9 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 7.6% गिरकर ₹26,965.9 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी ₹627.4 के एक्सपेश्नल लॉस से ₹3,945.7 करोड़ के एक्सपेश्नल गेन में पहुंच गई। इसके अलावा बोर्ड ने क्यूआईपी, प्रिफरेंशियल इश्यू या अन्य किसी तरीके से ₹15 हजार करोड़ जुटाने की मंजूरी दे दी है।
Adani Ports and Special Economic Zone Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अदाणी पोर्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 47.8% बढ़कर ₹3,014.2 करोड़ और रेवेन्यू 23.1% उछलकर ₹8,488.4 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर 7 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Indus Towers Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इंडस टावर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4% गिरकर ₹1,779.1 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 7.4% उछलकर ₹7,727.1 करोड़ पर पहुंच गया।
Jindal Steel & Power (JSPL) Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जिंदल स्टील एंड पावर ₹933.5 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹303.6 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस में आ गई। इस दौरान रेवेन्यू भी 2.3% गिरकर ₹13,183.1 करोड़ पर आ गया। एक्सपेश्नल लॉस जीरो से गिरकर ₹1,229.5 करोड़ पर आ गया।
Eternal (पूर्व नाम Zomato) Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एटर्नल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 77.7% गिरकर ₹39 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 63.8% उछलकर ₹5,833 करोड़ पर पहुंच गया।
Federal Bank Q4 (YoY)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर फेडरल बैंक का प्रॉफिट 13.7% उछलकर ₹1,030.2 करोड़, नेट इंटेरेस्ट इनकम 8.3% उछलकर ₹2,377.4 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 1.95% से गिरकर 1.84% और नेट एनपीए 0.49% से फिसलकर 0.44% पर आ गया।
Bandhan Bank Q4 (YoY)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर बंधन बैंक का प्रॉफिट करीब 6 गुना उछलकर ₹54.6 करोड़ से ₹317.9 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम 3.6% फिसलकर ₹2,755.9 करोड़ पर आ गया। प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज ₹1,774.3 करोड़ से गिरकर ₹1,260.2 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 4.68% से बढ़कर 4.71% पर पहुंच गया लेकिन नेट एनपीए 1.28% पर फ्लैट रहा।
Paras Defence and Space Technologies Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पारस डिफेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 97.8% बढ़कर ₹19.7 करोड़ और रेवेन्यू 35.8% उछलकर ₹108.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Sona BLW Precision Forgings Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.4% बढ़कर ₹164.1 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.2% फिसलकर ₹864.8 करोड़ पर आ गया।
JSW Infrastructure Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जेएसडब्ल्यू इंफ्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 54.3% बढ़कर ₹509.4 करोड़ और रेवेन्यू 17% उछलकर ₹1,283.2 करोड़ पर पहुंच गया।
अप्रैल के मंथली ऑटो सेल्स डेटा
Maruti Suzuki India (YoY)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर मारुति सुजुकी की टोटल सेल्स 6.96% उछलकर 1.8 लाख यूनिट पर पहुंच गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 4% बढ़कर 1.52 लाख यूनिट्स और निर्यात 26% बढ़कर 27,911 यूनिट्स पर पहुंच गया। प्रोडक्शन भी 6% बढ़कर 1.8 लाख यूनिट्स पर पहुंच गया।
Tata Motors (YoY)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर टाटा मोटर्स की टोटल सेल्स 6.2% गिरकर 72,753 यूनिट पर आ गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 7% गिरकर 70,963 यूनिट्स, कॉमर्शियल वेईकल्स की बिक्री 8% फिसलकर 27,221 यूनिट्स और पैसेंजर वेईकल्स की बिक्री 8% फिसलकर 27,221 यूनिट्स पर आ गई।
Escorts Kubota (YoY)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर एस्कॉर्ट्स कुबोटा के ट्रैक्टर की बिक्री 1.2% गिरकर 8,729 यूनिट्स, घरेलू बिक्री 4.1% फिसलकर 8,148 यूनिट्स पर आ गया लेकिन निर्यात 67.4% उछलकर 581 यूनिट्स पर पहुंच गया।
Mahindra and Mahindra (Automotive YoY)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑटोमोटिव टोटल सेल्स 19% बढ़कर 84,170 यूनिट्स, पैसेंजर वेईकल की बिक्री 28% बढ़कर 52,330 यूनिट्स और निर्यात 82% बढ़कर 3,381 यूनिट्स पर पहुंच गया। हालांकि तिपहिया गाड़ियों की बिक्री 1% गिरकर 5,470 यूनिट्स पर आ गया।
Mahindra and Mahindra (Tractor YoY)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टर की टोटल सेल्स 8% उछलकर 40,054 यूनिट्स पर पहुंच गई।
SML Isuzu (YoY)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर एसएमएल आईसुजु की टोटल सेल्स 43.2% उछलकर 1,512 यूनिट्स पर पहुंच गई।
TVS Motor Company (YoY)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर टीवीएस मोटर कंपनी की टोटल सेल्स 16% फीसदी उछलकर 4.44 लाख यूनिट्स, दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 15% उछलकर 4.30 लाख यूनिट्स, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री 59% उछलकर 27,684 यूनिट्स, निर्यात 45% बढ़कर 1.17 लाख यूनिट्स और तिपहिया गाड़ियों की बिक्री 50% उछलकर 13,566 यूनिट्स पर पहुंच गया।
VST Tillers Tractors (YoY)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स की टोटल सेल्स 94.8% उछलकर 2,320 यूनिट्स, पावर टिलर्स की बिक्री 117% उछलकर 2,003 यूनिट्स और ट्रैक्टर्स की बिक्री 52.4% उछलकर 317 यूनिट्स पर पहुंच गया।
Atul Auto (YoY)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर अतुल ऑटो की टोटल बिक्री 2% बढ़कर 1,725 यूनिट्स पर पहुंच गया।
Hyundai Motor India
अप्रैल महीने में हुंडई मोटर इंडिया की टोटल सेल्स 60,774 यूनिट्स, घरेलू बिक्री 44,374 यूनिट्स और निर्यात 16,400 यूनिट्स रहा।
Eicher Motors (YoY)
अप्रैल महीने में सालाना आधार पर आयशर मोटर्स के रॉयल एनफील्ड की टोटल सेल्स 6% उछलकर 86,559 यूनिट्स पर पहुंच गई। वहीं वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के ज्वाइंट वेंचर्स वीई कॉमर्शियल वेईकल्स की ईवी समेत टोटल्स सेल्स 27.3% उछलकर 6,846 यूनिट्स, घरेलू सेल्स 27.7% बढ़कर 6,257 यूनिट्स और निर्यात 29.2% बढ़कर 460 यूनिट्स पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजर
PNB Housing Finance
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीसीसी ब्लॉक डील के ज़रिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में अपनी पूरी 10.44% हिस्सेदारी बेच सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इसका फ्लोर प्राइस 960 रुपये प्रति शेयर हो सकता है।
JSW Energy
जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) के साथ 1,500 मेगावाट/12,000 MWh पंप हाइड्रो एनर्जी स्टोरेज की खरीद के लिए पंप हाइड्रो स्टोरेज पावर प्रोक्योरमेंट एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।
Infosys
इन्फोसिस ने एमआरई कंसल्टिंग का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
HBL Engineering
एचबीएल इंजीनियरिंग को 428 किलोमीटर की दूरी के 48 स्टेशनों पर कवच के प्रावधान के लिए पश्चिमी रेलवे से लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस मिले हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट 145.83 करोड़ रुपये का है।
NBCC (India)
एनबीसीसी (इंडिया) को सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस, नई दिल्ली से 95.66 करोड़ रुपये का रिनोवेशन वर्क ऑर्डर मिला है।
GR Infraprojects
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स की सहायक कंपनी आगरा ग्वालियर हाईवे ने NHAI के साथ 4,262.78 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए कंसेशन एग्रीमेंट किया है। इस प्रोजेक्ट में आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड सड़क का निर्माण शामिल है।
One MobiKwik Systems
वन मोबिक्विक सिस्टम्स की सहायक कंपनी जाक ईपेमेंट सर्विसेज को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से सर्टिफिकेट ऑफ ऑथराइजेशन मिला है। जाकपे एक बी2बी पेमेंट्स कंपनी है।
CMS Info Systems
सीएमएस इंफो सिस्टम्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पंकज रावत ने देश के बाहर कैरियर के अवसरों की तलाश में 30 अप्रैल से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है।
Zaggle Prepaid Ocean Services
जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने एस्टर डीएम हेल्थकेयर के साथ एक एग्रीमेंट किया है जिसके तहत यह एंप्लॉयी एक्सपेंस मैनेजमेंट एंड बेनेफिट्स प्लेटफॉर्म जैगल सेव की सर्विसेज देगी।
NMDC
एनएमडीसी ने 1 मई से अपने लंप अयस्क और फाइन्स की कीमतों में 440 रुपये प्रति टन की वृद्धि कर दी और अब लंप अयस्क 6,440 रुपये प्रति टन और फाइन्स 5,500 रुपये प्रति टन का हो गया है। इसके अलावा बोर्ड ने जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के वेंकटेश्वरलू को कंपनी के पूर्णकालिक सीएफओ के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
Puravankara
प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एक या अधिक किस्तों में 300 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए पूर्वांकर के बोर्ड की 6 मई को बैठक होगी।
State Bank of India
प्रवीण राघवेंद्र 30 अप्रैल से एसबीआई के डिप्टी एमडी और सीओओ के पद से रिटायर हो गए हैं।
Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के दौरान 2,500 करोड़ रुपये के बेसल-III के हिसाब से टियर-I और टियर-II बॉन्ड जारी करके 5,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है।
NCC
एनसीसी को अप्रैल में 1,663 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इनमें से 1,082 करोड़ रुपये बिल्डिंग डिवीजन से संबंधित हैं, जबकि 581 करोड़ रुपये ट्रांसपोर्टेशन डिवीजन से संबंधित हैं।
CESC
महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने सीईएससी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर से 125 मेगावाट बिजली खरीदने को मंजूरी दे दी है।
Aditya Birla Fashion and Retail
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल की सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स के बोर्ड ने आशीष दीक्षित को एमडी और विशाक कुमार (Vishak Kumar) को डिप्टी एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। आशीष दीक्षित आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के एमडी के रूप में भी बने रहेंगे।
Bharat Gears
हितेंद्र मिश्रा ने व्यक्तिगत कारणों से भारत गियर्स के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 30 अप्रैल से प्रभावी है।
Gulshan Polyols
गुलशन पॉलीओल्स को इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल प्रोग्राम (ईबीपीपी) के तहत ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल और एमआरपीएल) की तरफ से इथेनॉल सप्लाई वर्ष (ESY) 2024-2025 के लिए 362.85 करोड़ रुपये के अनुमानित ऑर्डर मूल्य के साथ 55,476 किलोलीटर इथेनॉल आवंटित किया गया है।
बल्क डील्स
Alan Scott Industries
दिग्गज निवेशक आशीष चुघ ने एलन स्कॉट इंडस्ट्रीज में 209.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 14,717 इक्विटी शेयर बेचे।
एक्स-डेट
आज एबीबी इंडिया, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, केएसबी, मोल्ड-टेक पैकेजिंग, फोर्ब्स प्रिसिजन टूल्स एंड मशीन पार्ट्स और गुजरात इंट्रक्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं एलन स्कॉट इंडस्ट्रीज के राइट्स की एक्स-डेट है तो एम्बेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की भी।
F&O ban
आज आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।