Credit Cards

Bandhan Bank Share Price: तीन साल के निचले स्तर से शेयरों की शानदार रिकवरी, अब निवेश के लिए कैसे बनाएं स्ट्रैटजी?

Bandhan Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Bandhan Bank के शेयर तीन साल के निचले स्तर से शानदार ढंग से रिकवर हुए हैं। शेयरों में तेजी की वजह एक्सचेंज फाइलिंग में किया गया खुलासा है। इस खुलासे के चलते बैंक के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। जानिए कि अब निवेशक को क्या करने की सलाह दे रहे हैं ब्रोकरेज

अपडेटेड Mar 31, 2023 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
अक्टूबर-दिसंबर 2022 में Bandhan Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 66.2 फीसदी गिरकर 290.6 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं ब्याज से नेट इनकम भी 2.1 फीसदी गिरकर 2080.4 करोड़ रुपये पर आ गया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bandhan Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Bandhan Bank के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। तीन दिन पहले यह 28 मार्च को तीन साल के निचले स्तर 182.20 रुपये पर लुढ़क गए थे लेकिन इस लेवल से बैंक ने जबरदस्त रिकवरी की। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 3.97 फीसदी उछलकर 197.75 रुपये पर पहुंच गया। शेयरों में यह तेजी बैंक के उस ऐलान के बाद हो रही है जिसमें बैंक ने खुलासा किया कि 2614 करोड़ रुपये का बैड लोन एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को डिस्काउंट पर बेच दिए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक एआरसी को यह 369.20 करोड़ रुपये में मिला है।

    ब्रोकरेज की क्या है राय

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म KRChoksey Shares and Securities के एनालिस्ट्स ने बैंक की कमजोर दिसंबर 2022 तिमाही के चलते वित्त वर्ष 2024 के अनुमान में कटौती कर दी और वित्त वर्ष 2025 का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-25 के बीच इसका एनआईआई 16.6 फीसदी और नेट प्रॉफिट 251.2 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है।


    Reliance के इस ऐलान पर झूम उठे निवेशक, निवेशक धड़ाधड़ खरीद रहे शेयर, ब्रोकरेज की ये है राय

    एनालिस्ट्स के मुताबिक ओवरऑल कारोबार में सुस्ती के चलते दिसंबर 2022 तिमाही में बैंक की ग्रोथ प्रभावित हुई। इसके चलते नेट इंटेरेस्ट से इनकम (NII) प्रभावित हुआ और प्रोविजन भी बढ़ गया जिसके चलते मुनाफे पर असर पड़ा। माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन (MFI) की धीमी ग्रोथ के चलते क्रेडिट ग्रोथ को झटका लगा। वहीं दूसरी तरफ नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हालिया रिपोर्ट में इसे होल्ड रेटिंग ही है और 265 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

    Stock Tips for April 2023: अप्रैल में इन 18 शेयरों पर लगाएं दांव, भर जाएगी झोली

    कैसी रही Bandhan Bank की दिसंबर तिमाही

    अक्टूबर-दिसंबर 2022 में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 66.2 फीसदी गिरकर 290.6 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं ब्याज से नेट इनकम भी 2.1 फीसदी गिरकर 2080.4 करोड़ रुपये पर आ गया। बैंक के मुताबिक नेट इंटेरेस्ट इनकम में गिरावट की वजह फंड की लागत में उछाल और ब्याज दरों में बढ़ोतरी रही। समान अवधि में नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 7 फीसदी से गिरकर 6.5 फीसदी पर आ गया। बैंक ने दिसंबर तिमाही में 8897 करोड़ रुपये के लोन को 801 करोड़ रुपये में बेच दिए जिसमें से 387 करोड़ रुपये सिक्योरिटी रिसीट्स के रूप में जारी किए गए हैं। अब आगे के स्ट्रैटजी की बात करें तो मैनेजमेंट शॉर्ट टर्म से जुड़ी चुनौतियों से निपटने पर फोकस कर रहा है और फिर लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजी बनाने का लक्ष्य है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।