मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी दिख रही है। इसके शेयर 3 फीसदी से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के डीमर्जर को लेकर निवेशक जमकर इसके शेयर खरीद रहे हैं। गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस ने जानकारी दी कि रिलायंस स्ट्रैटजिक वेंचर्स के डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए सिक्योर्ड क्रेडिटर्स, अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स और शेयरहोल्डर्स की 2 मई को बैठक होगी। इस ऐलान पर निवेशक झूम उठे और जमकर इसके शेयर खरीद रहे हैं। फिलहाल यह बीएसई पर 3.79 फीसदी के उछाल के साथ 2320 रुपये (Reliance Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।
मंजूरी मिलने पर क्या होगा?
डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद रिलायंस की फाइनेंशियल सर्विसेज इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के रूप में अलग हो जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विस बिजनेस पूरी तरह से अलग हो जाएगा और इसे सिर्फ फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस करना होगा। इससे यह तेजी से ग्रोथ के लिए शानदार मौके तलाश सकेगी और निवेशकों, स्ट्रैटजिक पार्टनर्स, लेंडर्स समेत अन्य स्टेकहोल्डर्स को निवेश के लिए आकर्षित कर सकेगी।
ब्रोकरेज का Reliance की इस योजना को लेकर क्या है रुझान
नोमुरा के मुताबिक रिलायंस अगले कुछ महीने में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग की तरफ बढ़ रही है। इसका अनुमान है कि आने वाले सालाना आम बैठक (AGM) में फाइनेंशियल सेक्टर में ग्रोथ का मजबूत रोडमैप कंपनी पेश करेगी। मैक्वायरी का मानना है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की वैल्यू 1.52 लाख करोड़ रुपये से अधिक की होगी और यह देश की पांचवी सबसे बड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी हो सकती है। नोमुरा ने रिलायंस को 2850 रुपये के टारगेट पर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक हालिया बिकवाली से निवेशकों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि इसका बिजनेस काफी मजबूत है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।