Stock To Buy: बॉटम बना सकता है आज ये बैंकिंग शेयर, इस ज्वेलरी शेयर पर भी दिखेगा एक्शन

अनुज सिंघल का कहना है कि Q2 के तिमाही अपडेट अच्छे है। स्टॉक Stock To Buy: बना सकता है। उनका कहना है कि 170-180 रुपये के स्तर पर स्टॉक हमेशा बॉटम बनाता नजर आया है। जिसके चलते आज इस स्टॉक में खरीदारी की राय होगी

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल का कहना है कि Q2 के तिमाही अपडेट अच्छे है। कुल डिपॉजिट 27.2% बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये रही है।

Stock To Buy:  04 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 25,050 के आसपास रहा। वहीं, सेंसेक्स 809 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि आज यानी 07 अक्टूबर को ग्लोबल बाजार की चाल भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत दे रही है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी में कोई भी पोजीशन लेने की जल्दी में नहीं रहें। पहले घंटे पर नजर रखें और फिर देखें क्या करना है। दोनों तरफ के ट्रेड आज काम कर सकते हैं। दूसरे हाफ में आज बड़ा ट्रेड आज लॉन्ग की तरफ आ सकता है । पहले हाफ में बाजार काफी volatile रह सकता है। 24,900 होल्ड हुआ तो दूसरे हाफ में बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है।

वहीं बैंक निफ्टी पर उन्होंने कहा कि निफ्टी में कोई भी पोजीशन लेने की जल्दी में नहीं रहें। पहले घंटे पर नजर रखें और फिर देखें क्या करना है। दोनों तरफ के ट्रेड आज काम कर सकते हैं। दूसरे हाफ में आज बड़ा ट्रेड आज लॉन्ग की तरफ आ सकता है । पहले हाफ में बाजार काफी volatile रह सकता है। 24,900 होल्ड हुआ तो दूसरे हाफ में बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है।

ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

फोकस में टाइटन (neurtal)


अनुज सिंघल का कहना है कि अगर टाइटन का स्टॉक गैप के साथ खुले तो पीछा ना करें। Q2 अपडेट मजबूत है लेकिन ड्यूटी में कटौती का असर ज्यादा दिखेगा। सालाना आधार पर Q1 की नरमी के बाद ज्वेलरी रेवेन्यू 26% बढ़ा है। लाइक-टू-लाइक घरेलू सेल्स ग्रोथ 15% के आसपास है। गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटने से मांग बढ़ी है।

बता दें कि टाइटन ने दूसरी तिमाही के लिए दिए मजबूत अपडेट दिए है। रेवेन्यू ग्रोथ 25% रही है। ज्वेलरी कारोबार में भी 26% का उछाल आया है। कंपनी ने इस तिमाही में 75 नए स्टोर जोड़े है।

फोकस में बंधन बैंक (GREEN)

अनुज सिंघल का कहना है कि Q2 के तिमाही अपडेट अच्छे है। स्टॉक Stock To Buy: बना सकता है। उनका कहना है कि 170-180 रुपये के स्तर पर स्टॉक हमेशा बॉटम बनाता नजर आया है। जिसके चलते आज इस स्टॉक में खरीदारी की राय होगी। उन्होंने आगे कहा कि कुल डिपॉजिट 27.2% बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये रही है। CASA रेश्यो 38.5% से घटकर 33.2% पर रहा। अनुज ने कहा कि सालाना आधार पर लोन 21.4% बढ़कर 1.31 लाखकरोड़ रुपये पर रहा है।

गौरतलब है कि बंधन बैंक के दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट पर नजर डालें तो इस अवधि में बैंक कें लोन और एडवांसेस तीमाही आधार 4 फीसदी बढ़कर कर और सालाना आधार पर 21.4 फीसदी बढ़कर 1.31 लाख करोड़ रुपए पर रहे हैं। दूसरी तिमाही में बंधन बैंक का डिपॉजिट्स तिमाही आधार पर 7 फीसदी और सालाना आधार पर 27.2 फीसदी बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। दूसरी तिमाही में बैंक का CASA डिपॉजिट्स तिमाही आधाह पर 6.4 फीसदी और सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 47,284 करोड़ रुपए पर रहा है।दूसरी तिमाही में बंधन बैंक के रिटेल डिपॉजिट्स तिमाही आधार पर 4.9 फीसदी और सालाना आधार पर 16.4 फीसदी बढ़कर 96,603 करोड़ रुपए पर रहे हैं।

निवेशकों के लिए बाजार में अनुज सिंघल की ये रणनीति कराएगी मुनाफा, निफ्टी-बैंक निफ्टी पर ट्रेडर्स इन लेवल्स पर दें ध्यान

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।