कई छोटे सरकारी बैंकों का विलय बड़े सरकारी बैंकों में होगा। सरकारी बैंकों में बड़ा कंसॉलिडेशन होने जा रहा है। सरकार के सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सरकार छोटे-छोटे कई सरकारी बैंकों की जगह कुछ बड़े सरकारी बैंक चाहती है। फाइनेंशियल सेक्टर में रिफॉर्म्स के लिहाज से यह जरूरी है। बड़े बैंक तेजी के बढ़ती इकोनॉमी की जरूरतें पूरी कर सकेंगे।