Get App

छोटे बैंकों का बड़े बैंकों में विलय करेगी सरकार, इस लिस्ट में कौन-कौन बैंक हैं शामिल?

सरकार छोटे-छोटे कई सरकारी बैंकों की जगह कुछ बड़े सरकारी बैंक चाहती है। फाइनेंशियल सेक्टर में रिफॉर्म्स के लिहाज से यह जरूरी है। बड़े बैंक तेजी के बढ़ती इकोनॉमी की जरूरतें पूरी कर सकेंगे

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 3:49 PM
छोटे बैंकों का बड़े बैंकों में विलय करेगी सरकार, इस लिस्ट में कौन-कौन बैंक हैं शामिल?
सरकार ने 2027 और 2020 के बीच 10 छोटे सरकारी बैंकों का विलय चार बड़े सरकारी बैंकों में किया था।

कई छोटे सरकारी बैंकों का विलय बड़े सरकारी बैंकों में होगा। सरकारी बैंकों में बड़ा कंसॉलिडेशन होने जा रहा है। सरकार के सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सरकार छोटे-छोटे कई सरकारी बैंकों की जगह कुछ बड़े सरकारी बैंक चाहती है। फाइनेंशियल सेक्टर में रिफॉर्म्स के लिहाज से यह जरूरी है। बड़े बैंक तेजी के बढ़ती इकोनॉमी की जरूरतें पूरी कर सकेंगे।

इन बैंकों का होगा बड़े बैंकों में विलय

सरकारी सूत्रों ने बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), Central Bank of India (CBI), Bank of India (BoI), Bank of Maharashtra (BoM) जैसे छोटे बैंकों का विलय Punjab National Bank (PNB), Bank of Baroda (BoB) और State Bank of India (SBI) जैसे बड़े बैंकों में हो सकता है।

FY26 में इस प्लान पर पहले व्यापक चर्चा होगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें