Bank of Baroda news : बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक के बोर्ड ने 13 फरवरी, गुरुवार को हुई बैठक में 8,500 करोड़ रुपये के फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सुबह करीब 10:50 बजे एनएसई पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 0.49 प्रतिशत गिरकर 209.76 रुपये प्रति शेयर पर दिख रहे थे। बैंक ऑफ बड़ौदा रेग्युलेटरी प्रावधानों का पालन करते हुए क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या अन्य तरीकों से धन जुटाने की योजना पर काम कर रहा है।
