Get App

Bank of Baroda stock : बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में गिरावट, बोर्ड ने 8500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Bank of Baroda stock : बैंक ऑफ बड़ौदा ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में 4,837 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। बैंक का कंसोलीडेटेड पिछले साल के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दर्ज 4,579 करोड़ रुपये से 5.6 फीसदी ज्यादा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 11:18 AM
Bank of Baroda stock : बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में गिरावट, बोर्ड ने 8500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी
तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज से होने वाली आय उम्मीद से चार फीसदी कम रही। इसके अलावा, पिछले एक महीने में स्टॉक ने पीएसयू बैंक निफ्टी इंडेक्स से 3 फीसदी कमतर प्रदर्शन किया है

Bank of Baroda news : बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक के बोर्ड ने 13 फरवरी, गुरुवार को हुई बैठक में 8,500 करोड़ रुपये के फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सुबह करीब 10:50 बजे एनएसई पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 0.49 प्रतिशत गिरकर 209.76 रुपये प्रति शेयर पर दिख रहे थे। बैंक ऑफ बड़ौदा रेग्युलेटरी प्रावधानों का पालन करते हुए क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या अन्य तरीकों से धन जुटाने की योजना पर काम कर रहा है।

बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि "बैंक के निदेशक मंडल ने आज यानी 13.02.2025 को आयोजित अपनी बैठक में, आवश्यकतानुसार मार्च 2028 तक और उसके बाद उपयुक्त किस्तों में क्यूआईपी सहित विभिन्न तरीकों से सामान्य इक्विटी पूंजी के माध्यम से 8,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है।"

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में 4,837 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। बैंक का कंसोलीडेटेड पिछले साल के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दर्ज 4,579 करोड़ रुपये से 5.6 फीसदी ज्यादा रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 34,676 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 31,416 करोड़ रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें