Bank of Maharashtra Shares: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सरकार जल्द ही अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि सरकार न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों का पालन करने के लिए अपनी हिस्सेदारी कम करने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यह हिस्सेदारी बिक्री मौजूदा बाजार भाव से 5% से अधिक छूट पर होने की संभावना है।
