Bank Stocks: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयर चार महीने में करीब 67 फीसदी मजबूत हुए हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके शेयर मौजूदा भाव (RBL Bank Share Price ) से करीब 9 फीसदी टूट सकते हैं।
Bank Stocks: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयर चार महीने में करीब 67 फीसदी मजबूत हुए हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके शेयर मौजूदा भाव (RBL Bank Share Price ) से करीब 9 फीसदी टूट सकते हैं।
आरबीएल बैंक (पूर्व नाम रत्नाकर बैंक) के शेयर आज 25 अक्टूबर को बीएसई पर 2.56 फीसदी की गिरावट के साथ 123.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक यह 113 रुपये के भाव तक फिसल सकता है जो मौजूदा भाव से करीब 9 फीसदी डाउनसाइड है।
एक्सपर्ट्स ने इसलिए दी है रिड्यूस रेटिंग
आरबीएल बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 अनुमानों के मुताबिक ही रही और इससे संकेत मिलते हैं कि इसका पोर्टफोलियो स्थिर होने में अभी भी समय लगने वाला है। क्रेडिट कार्ड्स और एमएफआई (माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन) बिजनेस से होने वाले दबाव का बोझ बने रहने से बैंक का ग्रॉस स्लिपेज 5.5 फीसदी और राइट ऑफ 3.9 फीसदी पर बढ़ा हुआ है।
बैंक का डिपॉजिट मोबलाइजेशन सुस्त रहा और सितंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर पर 5 फीसदी ही अधिक रहा। लिक्विडिटी के टाइट रहने और बैंक के कमजोर डिपॉजिट फ्रेंचाइजी के चलते इस पर आगे भी दबाव बना रह सकता है। इन सब वजहों के चलते ब्रोकरेज फर्म ने इसे रिड्यूस की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 113 रुपये फिक्स किया है।
67% की तेजी के बाद 9% गिरने के आसार
आरबीएल बैंक के शेयर पिछले साल 10 नवंबर 2021 को 221.20 रुपये के भाव पर थे जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि इसके बाद बैंक के शेयरों पर दबाव दिखा और 20 जून 2022 तक करीब 67 फीसदी टूटकर 74.15 रुपये के भाव पर फिसल गया। यह एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद शेयरों में फिर खरीदारी बढ़ी और चार महीने में यह करीब 67 फीसदी मजबूत होकर 123.95 रुपये के भाव तक पहुंच चुका है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक अभी इसमें 9 फीसदी की और गिरावट आ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।