Multibagger Stock: इस फार्मा कंपनी ने 64 गुना बढ़ा दी पूंजी, निवेशकों की भर दी झोली

Multibagger Stock: हेल्थकेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India) के शेयर बाजार की गिरावट में भी आज मजबूत हुए हैं

अपडेटेड Oct 25, 2022 पर 8:51 PM
Story continues below Advertisement
एबॉट इंडिया न्यूट्रीशनल प्रोडक्ट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां के साथ-साथ डाइबिटीज और वस्कुलर डिवाइसेज ऑफर करती है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: हेल्थकेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India) के शेयर बाजार की गिरावट में भी आज 25 अक्टूबर को मजबूत हुए हैं। लांग टर्म की बात करें तो इसने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। महज 20 वर्षों में इसने निवेशकों के पैसों को करीब 64 गुना बढ़ा दिया है।

    आज एबॉट इंडिया के शेयर बीएसई पर 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 18462.90 रुपये के भाव (Abbott India Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 39,232.37 करोड़ रुपये है। इस साल अब तक यह 4 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन पिछले एक महीने में यह करीब 5 फीसदी मजबूत हुआ है।

    Google के खिलाफ एक हफ्ते में दूसरी बार कड़ा एक्शन, CCI ने  ठोक दिया 936 करोड़ का जुर्माना


    20 साल में 64 गुना बढ़ा दी पूंजी

    एबॉट इंडिया के शेयर 18 अक्टूबर 2002 को 289.95 रुपये के भाव पर बंद हुए थे जो अब तक बढ़कर 25 अक्टूबर 2022 को करीब 20 साल में 18,452.05 रुपये के भाव पर पहुंच गए। एबॉट इंडिया ने निवेशकों की पूंजी को करीब 20 साल में 6263.87 फीसदी बढ़ाया है।

    12% डिस्काउंट पर हैं शेयर

    एबॉट इंडिया के शेयर इस साल 7 फरवरी 2022 को 15525 रुपये के भाव पर थे जो पिछले 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद शेयरों में खरीदारी का रूझान लौटा और फिर छह महीने में यह करीब 26 फीसदी उछलकर 20895 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद इसमें थोड़ी सुस्ती आई और अब तक यह करीब 12 फीसदी टूट चुका है।

    Insurance Stock: इस इंश्योरेंस स्टॉक से 42% रिटर्न पाने का गोल्डेन चांस, अभी मिल रहे भारी डिस्काउंट पर

    Abbott India के बारे में डिटेल्स

    एबॉट इंडिया न्यूट्रीशनल प्रोडक्ट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां के साथ-साथ डाइबिटीज और वस्कुलर डिवाइसेज ऑफर करती है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक यह एबॉट लैबोरेटरीज की सब्सिडियरी है और एबॉट के वैश्विक फार्मा कारोबार की भारतीय इकाई है।

    66 लाख की नौकरी गंवाने के बाद बदली स्ट्रैटजी, अब हर महीने इस तरह होती है 29 लाख रुपये की कमाई

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर घटा है जबकि रेवेन्यू में उछाल आई है। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 211.41 करोड़ रुपये से घटकर 205.64 करोड़ रुपये रहा जबकि समान अवधि में रेवेन्यू 1255.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 1304.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।