Multibagger Stock: हेल्थकेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India) के शेयर बाजार की गिरावट में भी आज 25 अक्टूबर को मजबूत हुए हैं। लांग टर्म की बात करें तो इसने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। महज 20 वर्षों में इसने निवेशकों के पैसों को करीब 64 गुना बढ़ा दिया है।
आज एबॉट इंडिया के शेयर बीएसई पर 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 18462.90 रुपये के भाव (Abbott India Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 39,232.37 करोड़ रुपये है। इस साल अब तक यह 4 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन पिछले एक महीने में यह करीब 5 फीसदी मजबूत हुआ है।
20 साल में 64 गुना बढ़ा दी पूंजी
एबॉट इंडिया के शेयर 18 अक्टूबर 2002 को 289.95 रुपये के भाव पर बंद हुए थे जो अब तक बढ़कर 25 अक्टूबर 2022 को करीब 20 साल में 18,452.05 रुपये के भाव पर पहुंच गए। एबॉट इंडिया ने निवेशकों की पूंजी को करीब 20 साल में 6263.87 फीसदी बढ़ाया है।
12% डिस्काउंट पर हैं शेयर
एबॉट इंडिया के शेयर इस साल 7 फरवरी 2022 को 15525 रुपये के भाव पर थे जो पिछले 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद शेयरों में खरीदारी का रूझान लौटा और फिर छह महीने में यह करीब 26 फीसदी उछलकर 20895 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद इसमें थोड़ी सुस्ती आई और अब तक यह करीब 12 फीसदी टूट चुका है।
Abbott India के बारे में डिटेल्स
एबॉट इंडिया न्यूट्रीशनल प्रोडक्ट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां के साथ-साथ डाइबिटीज और वस्कुलर डिवाइसेज ऑफर करती है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक यह एबॉट लैबोरेटरीज की सब्सिडियरी है और एबॉट के वैश्विक फार्मा कारोबार की भारतीय इकाई है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर घटा है जबकि रेवेन्यू में उछाल आई है। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 211.41 करोड़ रुपये से घटकर 205.64 करोड़ रुपये रहा जबकि समान अवधि में रेवेन्यू 1255.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 1304.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।