66 लाख की नौकरी गंवाने के बाद बदली स्ट्रैटजी, अब हर महीने इस तरह होती है 29 लाख रुपये की कमाई

नौकरी खोने के बाद कुछ लोग हतोत्साहित हो जाते हैं लेकिन ऐसे समय में Jannese Torres ने जो रास्ता चुना, अब सिर्फ उसी से ही हर महीनों लाखों रुपये की कमाई हो जाती है

अपडेटेड Oct 25, 2022 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
टोरेस के मुताबिक ब्लॉग पर ऐड दिखाने से उन्हें 1 लाख डॉलर से अधिक की पैसिव इनकम होती है। (Image-yoquierodineropodcast)

नौकरी खोने के बाद कुछ लोग हतोत्साहित हो जाते हैं लेकिन ऐसे समय में Jannese Torres ने जो रास्ता चुना, अब सिर्फ उसी से ही हर महीनों लाखों रुपये की कमाई हो जाती है। करीब नौ साल पहले टोरेस सालाना 88 हजार डॉलर (66 लाख रुपये) कमाती थीं लेकिन फिर उन्हें अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी गंवानी पड़ी। इसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि कमाई के सिर्फ एक ही स्रोत पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है और अब उनके पास कमाई के 10 स्रोत हैं।

टोरेस की यह कहानी ऐसे समय में सामने आई है जब मूनलाइटिंग को लेकर कंपनियों से कर्मियों से बाहर निकाला जा रहा है। अधिक पैसे कमाने के लिए कुछ एंप्लॉयी एक कंपनी में काम करने के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त जगह भी काम करते हैं। तकनीकी भाषा में इसे मूनलाइटिंग (Moonlighting) कहते हैं और कई कंपनियां इसे लेकर अपने कर्मियों को चेतावनी दे रही हैं।

IGL Share Price: नए चैयरमैन की नियुक्ति पर 7% उछले शेयर, निवेश के लिए अब अपनाएं ये स्ट्रैटजी


किस तरीके से आती है लाखों की कमाई

जब टोरेस काम करती थीं, तो उन्होंने शौकिया तौर पर अपना फूड ब्लॉग Delish D’Lites शुरू किया था। हालांकि उन्होंने इस पर मेहनत भी की। सीएनबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें एक और जगह इंजीनियर की नौकरी तो मिल गई लेकिन उन्होंने अपने ब्लॉग पर काम करना जारी रखा और हर दिन एक पोस्ट करती थी।

वर्ष 2015 तक इस ब्लॉग के करीब 15 हजार मंथली रीडर्स हो गए। इसके चार साल बाद वर्ष 2019 में उन्होंने एक मनी पॉडकॉस्ट Yo Quiero Dinero शुरू किया जिसमें वह अपना अनुभव शेयर करती हैं और अन्य लोगों को पैसे बनाने में मदद करती है। पहले वह एक नौकरी से कमाई करती थीं लेकिन अब उनकी आय के दस स्रोत हैं।

हर महीने 8 लाख से अधिक की पैसिव इनकम

टोरेस के मुताबिक ब्लॉग पर ऐड दिखाने से उन्हें 1 लाख डॉलर से अधिक की पैसिव इनकम होती है। पैसिव इनकम का मतलब ऐसी कमाई से है जो फ्रीलांसिंग से हो या अतिरिक्त कमाई के लिए साइड बिजनेस से हो। सीएनबीसी से बातचीत में टोरेस ने कहा कि उन्हें ब्लॉग और पॉडकॉस्ट पर विज्ञापनों, इससे जुड़ी मार्केटिंग, स्पीकिंग एंगेजमेंट्स, डिजिटल कोर्स डाउनलोड्स और ब्रांड पार्टनरशिप्स समेत 10 तरीकों से कमाई होती है। टोरेस को हर महीने 35 हजार डॉलर (29 लाख रुपये) की कमाई होती है जिसमें से 10 लाख डॉलर (8.27 लाख रुपये) पैसिव इनकम है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।