Insurance Stock: इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) के शेयर आज डेढ़ फीसदी टूटे हैं। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स के मुताबिक मौजूदा भाव पर इसमें निवेश पर 42 फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं। आज 25 अक्टूबर को बीएसई पर इसके शेयर 533.45 रुपये के भाव (HDFC Life Share Price) पर बंद हुए हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 755 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 42 फीसदी अपसाइड है।
एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव
जुलाई-सितंबर 2022 में HDFC Life का APE (एनुअल प्रीमियम एक्विवैलेंट) सालाना आधार पर 22 फीसदी और VNB (वैल्यू ऑफ नई बिजनेस) 25 फीसदी बढ़ गया। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक HDFC चैनल की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी और टियर-2/3 शहरों में बढ़ती मौजूदगी से HDFC Life के कारोबार में तेजी के आसार दिख रहे हैं। ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग दी है और 755 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
26% डिस्काउंट पर हैं HDFC Life के शेयर
एचडीएफसी लाइफ के शेयर पिछले साल 15 नवंबर 2021 को 725 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद बिकवाली के चलते भाव में गिरावट शुरू हुई और 8 मार्च 2022 तक यह 31 फीसदी टूटकर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर 497.30 रुपये पर फिसल गया। इसके बाद से अब तक यह करीब 7 फीसदी मजबूत हो चुका है लेकिन अभी भी यह एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से 26 फीसदी डिस्काउंट पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।