Credit Cards

बिलियनेयर बनने का जश्न मना ही रहे थे तभी शेयर 89% क्रैश कर गया, जानिए फिर क्या हुआ

शुक्रवार को Magic Empire के शेयरों में जबर्दस्त तेजी आई। लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले शेयर का प्राइस 6,149 फीसदी चढ़ गया। कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़कर 5 अरब डॉलर हो गई

अपडेटेड Aug 10, 2022 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
आईपीओ के बाद चीन और हांगकांग की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में अमेरिका में अचानक कई बार तेज उछाल दिखा है।

अगर आज आपको पता चले कि आप अरबपति हो गए हैं तो क्या होगा? आप खूब जश्न मनाएंगे। फिर, अगले दिन पता चले कि आप अरबपति नहीं रह गए हैं तो क्या होगा? ... इसकी कल्पना की जा सकती है। हांगकांग के एक इनवेस्टमेंट बैंक के फाउंडर्स के साथ ऐसा ही हुआ है। इस बैंक का नाम Magic Empire Global Ltd है। आइए इस वाकये के बारे में जानते हैं।

मैजिक एंपायर ग्लोबल अंडरराइटिंग और एडवायजरी सर्विसेज देती है। शुक्रवार को इसक शेयरों में जबर्दस्त तेजी आई। लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले शेयर का प्राइस 6,149 फीसदी चढ़ गया। कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़कर 5 अरब डॉलर हो गई। इससे इस कंपनी के फाउंडर्स बिलियनेयर बन गए।

यह भी पढ़ें : Eveready Industries के शेयर अच्छे आउटलुक के दम पर 5% मजबूत, 5 महीने के हाई पर पहुंचे


 

कंपनी के फाउंडर्स Gilbert Chan और Johnson Chen के शेयरों की वैल्यू बढ़कर क्रमश: 1.8 अरब डॉलर और 1.3 अरब डॉलर हो गई। दोनों की मैजिक एंपायर में करीब 63 फीसदी हिस्सेदारी है। लेकिन, मंगलवार को दोनों की किस्मत फिर से बदल गई। इसकी वजह यह है कि मंगलवार को मैजिक एंपायर के शेयर की कीमत 89 फीसदी लुढ़क गई।

शेयर की कीमत में आई गिरावट के बाद Chan के शेयरों की वैल्यू घटकर करीब 9 करोड़ रह गई, जबकि Johnson के शेयरों की वैल्यू 6.5 करोड़ डॉलर रह गई। इस तरह चैन और जॉनसन सिर्फ तीन दिन के लिए बिलियनेयर रहे।

आईपीओ के बाद चीन और हांगकांग की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में अमेरिका में अचानक कई बार तेज उछाल दिखा है। इस वजह से इन कंपनियों के प्रमोटर्स कुछ ही देर में बिलियनेयर बन जाते हैं। लेकिन, शेयरों की कीमतों में आई तेजी टिकाऊ नहीं होती।

मैजिक एंपायर में पिछले साल के आखिर में सिर्फ 9 एंप्लॉयीज थे। 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 17 फीसदी गिरकर 22 लाख डॉलर रहा। इस कंपनी की शुरुआत 2016 में हुई थी। इसके चेयरमैन चैन ने हांगकांग की चाइनीज यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग की पढ़ाई की है।

पिछले हफ्ते AMTD Digital के शेयरों में अचानक आई तेजी से इसकी वैल्यूएशन आसमान में पहुंच गई। इसकी वैल्यूएशन गोल्डमैन सैक्स ग्रुप सहित दुनिया की कई बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों से ज्यादा हो गई। इस कंपनी का रेवेन्यू अप्रैल 2021 में खत्म फाइनेंशियल ईयर में सिर्फ 2.5 करोड़ डॉलर था। कम से कम पांच दूसरी कंपनियों के शेयरों में इस तरह का नाटकीय उछाल देखने को मिला है।

शेयरों की कीमतों में नाटकीय उछाल वाली कंपनियों की सूची में Ostin Technology, Golden Sun Education और Intelligent Living Application शामिल हैं। हांगकांग में एवरब्राइट सिक्योरिटीज में स्ट्रेटेजिस्ट केनी एनजी ने कहा कि भारी उतार-चढ़ाव वाले इन शेयरों में कई चीजें एक जैसी हैं। इनमें कमजोर लिक्विडिटी और स्मॉल मार्केट वैल्यू शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनवेस्टर्स को इन शेयरों से दूर रहना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।