Credit Cards

Eveready Industries के शेयर अच्छे आउटलुक के दम पर 5% मजबूत, 5 महीने के हाई पर पहुंचे

एवरेडी के प्रबंधन ने कहा, बाजार अब काफी हद तक सीएफएल से एलईडी बल्ब और ल्यूमिनरीज पर शिफ्ट हो गया है। इस कैटेगरी के टर्नओवर में ऊंचे मार्जिन के साथ एलईडी बल्ब और एलईडी बेस्ड ल्युमिनरीज की खासी हिस्सेदारी है। इसलिए ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों के लिहाज से आउटलुक अच्छा है

अपडेटेड Aug 10, 2022 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
एवरेडी के शेयर ने 413.30 रुपये का 52 हफ्ते का ऊपरी स्तर 6 अक्टूबर, 2021 को छूआ था

Eveready Industries Shares : एवरेडी इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार, 10 अगस्त को बीएसई पर इंट्रा डे में लगभग 5 फीसदी मजबूत होकर 373.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका लगभग 5 महीने का हाई है। बेहतर बिजनेस आउटलुक के दम पर पिछले 2 दिन में शेयर लगभग 10 फीसदी मजबूत हो चुका है।

बैटरी मेकर कंपनी का इससे पिछला ऊपरी स्तर 3 मार्च, 2022 को रहा था। वहीं शेयर ने 413.30 रुपये का 52 हफ्ते का ऊपरी स्तर 6 अक्टूबर, 2021 को छूआ था।

घर-घर में जाना माना नाम है एवरेडी


बैटरी, फ्लैशलाइट और लाइटिंग के लिए Eveready घर में जाना-माना नाम है। भारत में 50 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ, एवरेडी का बैटरी के बाजार में खासा दबदबा है।

Titan के मजबूत नतीजों के बाद इस पर विदेशी ब्रोकरेज भी हुए फिदा, जानिए क्या है वजह

अगस्त में कंपनी द्वारा जून तिमाही में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़त के साथ 335 करोड़ रुपये की इनकम दर्ज करने के बाद सात दिन में कंपनी का शेयर 18 फीसदी मजबूत हो चुका है। महंगाई के चलते बाजार में सुस्ती के बावजूद कंपनी के वॉल्यूम में बढ़ोतरी से रेवेन्यू में ग्रोथ दर्ज की गई।

लेकिन एबिटडा हुआ कम

जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर एबिटडा 28.6 फीसदी घटकर 42.1 करोड़ रुपये रह गया, जबकि मार्जिन घटकर 12.6 फीसदी रह गया जो बीते साल समान तिमाही में 20.9 फीसदी के स्तर पर था।

REC को बोनस इश्यू के लिए शेयरधारकों से मिली मंजूरी

एवरेडी ने कहा कि कच्चे माल की महंगाई के चलते एबिटडा पर असर पड़ा है, जिसका बोझ पूरी तरह उपभोक्ताओं पर डाला नहीं जा सका।

आगे मार्जिन में सुधार का अनुमान

कंपनी ने कहा, कॉस्ट को कंट्रोल में रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और आगे मार्जिन में सुधार होने का अनुमान है। सभी कैटेगरी में मजबूती पर जोर के साथ एवरेडी ने ग्रोथ को बनाए रखने के लिए मिड से सीनियर लेवल तक कई प्रोफेशनल्स शामिल किए हैं।

कंपनी की लाइटिंग और इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स कैटेगरी मे अच्छी संभावनाएं हैं, इसिलए कंपनी इस पर खासा जोर दे रही है।

सीएफएल से एलईडी पर शिफ्ट हुआ बाजार

प्रबंधन ने कहा, बाजार अब काफी हद तक सीएफएल से एलईडी बल्ब और ल्यूमिनरीज पर शिफ्ट हो गया है। इस कैटेगरी के टर्नओवर में ऊंचे मार्जिन के साथ एलईडी बल्ब और एलईडी बेस्ड ल्युमिनरीज की खासी हिस्सेदारी है। इसलिए ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों के लिहाज से आउटलुक अच्छा है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।