इंडियन मार्केट में करेक्शन जारी है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह अगली तेजी से पहले का करेक्शन है। सवाल है कि अगर मार्केट की अगली तेजी का फायदा उठाना है तो अभी किन सेक्टर या स्टॉक्स में निवेश करना सही रहेगा? मनीकंट्रोल ने इस बारे में शीतल मालपानी से बात की। मालपानी तमोहरन में इक्विटी के हेड हैं। उन्हें कैपिटल मार्केट्स का 14 साल का अनुभव है। मनीकंट्रोल ने उनसे स्टॉक्स मार्केट के बारे में कई अहम सवाल पूछे।
