Get App

बाजार की अगली रैली को बैंकिंग शेयर करेंगे लीड, बैंक निफ्टी में जल्द ही 56000 का स्तर मुमकिन - सुशील केडिया

Stock picks: सुशील ने कहा कि बैंक निफ्टी में यहां से 3000 अंकों तक की तेजी देखने को मिल सकती है। 27000 पर निफ्टी के आते-आते बैंक निफ्टी 56000 पर पहुंच जाएगा। फिलहाल के लिए बैंक निफ्टी के लिए अगला रेजिस्टेंस 50000 है। उसके बाद 50600 और 52000 पर अगले रेजिस्टेंस होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 2:27 PM
बाजार की अगली रैली को बैंकिंग शेयर करेंगे लीड, बैंक निफ्टी में जल्द ही 56000 का स्तर मुमकिन - सुशील केडिया
सुशील केडिया ने कहा कि मार्केट की रिकवरी में आईटी सेक्टर भी रिबाउंड करेगा। यह सेक्टर काफी ज्यादा ओवरसोल्ड है

Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार के टेक्निकल्स पर बात करते हुए कहा कि अब यहां से नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स में यहां से 15 फीसदी उछाल संभव है। इसकी पुष्टि आज रात तक या फिर कल हो सकती है। नैस्डैक में जल्द ही 23000 की क़ॉल ट्रिगर हो सकता है। बाजार में अगर अब कोई उछाल आता है तो वह बहुत ही तेज उछाल होगा। निफ्टी पर अपनी राय देते हुए सुशील ने कहा कि अगर आज निफ्टी 22280 के ऊपर बंद होता है तो इसमें लॉन्ग करने की सलाह होगी। निफ्टी नई तेजी के लिए तैयार है। निफ्टी के पहले 1000 अंकों की रैली को बैंक ही लीड करेंगे। इसके बाद अलग-अलग सेक्टरों में तेजी आएगी।

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि मार्केट की रिकवरी में आईटी सेक्टर भी रिबाउंड करेगा। यह सेक्टर काफी ज्यादा ओवरसोल्ड है। इस स्थिति में इसमें तेजी आती दिख सकती है। इतनी गिरावट के बाद बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में भी रिबाउंड की उम्मीद है।

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि बैंक निफ्टी में यहां से 3000 अंकों तक की तेजी देखने को मिल सकती है। 27000 पर निफ्टी के आते-आते बैंक निफ्टी 56000 पर पहुंच जाएगा। फिलहाल के लिए बैंक निफ्टी के लिए अगला रेजिस्टेंस 50000 है। उसके बाद 50600 और 52000 पर अगले रेजिस्टेंस होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें