Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार के टेक्निकल्स पर बात करते हुए कहा कि अब यहां से नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स में यहां से 15 फीसदी उछाल संभव है। इसकी पुष्टि आज रात तक या फिर कल हो सकती है। नैस्डैक में जल्द ही 23000 की क़ॉल ट्रिगर हो सकता है। बाजार में अगर अब कोई उछाल आता है तो वह बहुत ही तेज उछाल होगा। निफ्टी पर अपनी राय देते हुए सुशील ने कहा कि अगर आज निफ्टी 22280 के ऊपर बंद होता है तो इसमें लॉन्ग करने की सलाह होगी। निफ्टी नई तेजी के लिए तैयार है। निफ्टी के पहले 1000 अंकों की रैली को बैंक ही लीड करेंगे। इसके बाद अलग-अलग सेक्टरों में तेजी आएगी।