स्टॉक मार्केट में 4 नवंबर को आई 1300 प्वाइंट्स की गिरावट ने रिटेल इनवेस्टर्स को डरा दिया है। नए संवत की शुरुआत अच्छी नहीं दिख रही। इस मार्केट को समझने के लिए मनीकंट्रोल ने ओमिनीसाइंस कैपिटल के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट विकास गुप्ता से बातचीत की। उनसे स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट को लेकर कई सवाल पूछे। यह भी पूछा कि अक्टूबर में गिरावट के बाद निवेश के मौके कहां दिख रहे हैं।
