निफ्टी-50 बुधवार को कारोबार के दौरान फिसलकर 19,400 के नीचे चला गया था। इस गिरावट में सबसे बड़ी भूमिका बैंकिंग शेयरों की रही। एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसे सभी भारी वेटेज वाले शेयरों में बुधवार को गिरावट रही। बैंक निफ्टी में भी दोपहर के समय 12 में 11 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर दोपहर 2 बजे के करीब एक्सिस बैंक का शेयर 3.73 फीसदी की गिरावट के साथ 1,002.2 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
वहीं एसबीआई (SBI) का शेयर 2.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 587.45 रुपये पर था। इसके अलावा ICICI बैंक का शेयर 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 931.3 रुपये पर और इंडसइंड बैंक का शेयर 2.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,398.20 रुपये पर था।
एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के शेयर बुधवार को इंडेक्स के टॉप लूजर्स में शामिल रहे। बजाज फाइनेंस का शेयर भी सितंबर तिमाही के मजबूत कारोबारी नतीजों के बावजूद 1.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स में शामिल था।
सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले एनालिस्ट्स का कहना है कि बैंकों से इस तिमाही में 12-13 फीसदी के अर्निंग प्रति शेयर (EPS) ग्रोथ की उम्मीद है, जो अपेक्षाकृत कम है और इसे किसी बड़े जोखिम के बिना हासिल किया जा सकता है।
हालांकि इसके बावजूद एनालिस्ट्स के लिए बैंकिंग सेक्टर अभी भी पसंदीदा सेक्टर बना हुआ है। HDFC बैंक को सितंबर में 44 बाय रेटिंग, SBI को 47 बाय रेटिंग और ICICI बैंक को 46 बाय रेटिंग की सिफारिश मिली थी।
ICICI सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा था सरकारी बैंकों में SBI सबसे मजबूत दिख रहा है। इसे पीछे स्थिर मार्केट शेयर, मजबूत डिजिटल क्षमताएं, मजबूत लायबिलिटी, रिटेल फ्रेंचाइजी और मैनेजमेंट सहति कई वजहें शामिल हैं। ICICI सिक्योरिटीज ने SBI के स्टॉक को 730 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है।
Choice Broking के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता ने कहा, "बैंक निफ्टी 44,200 के स्तर के सपोर्ट से उछलकर 44,400 के स्तर के करीब बंद होने में कामयाब रहा है। इंडेक्स को 44,000-44,200 पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 44,750-44,900 के स्तर पर है।"
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।