Get App

Bata Share News: ऊपरी लेवल पर बाईंग ने फंसाई जान, अब कौन सी रणनीति आएगी काम, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

Bata Share News: बाटा में 1200 रुपये के आसपास सपोर्ट बन रहा है। मौजूदा निवेश इस स्टॉक में 1200 रुपये के आसपास और खरीदारी (एवरेजिंग) कर सकते है। इयर्ली चार्ट के लिहाज से स्टॉक 1450-1500 रुपये तक का स्तर दिखा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 12:54 PM
Bata Share News: ऊपरी लेवल पर बाईंग ने फंसाई जान, अब कौन सी रणनीति आएगी काम, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
Bata Share News:बाटा इंडिया के शेयर में 17 अप्रैल को दबाव देखने को मिल रहा है। जनवरी 2025 से अब तक शेयर 10 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है।

Bata Share News: बाटा इंडिया के शेयर में 17 अप्रैल को दबाव देखने को मिल रहा है। जनवरी 2025 से अब तक शेयर 10 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है। ऐसे में अगर आप भी ऊपरी स्तर पर शेयर में खरीदारी कर फंस गए है और आपको इस स्टॉक में लॉस हो रहा है तो ऐसे में अब आपको इसमें क्या करना चाहिए? आइए जानते है स्टॉक पर क्या है एक्सपर्ट की राय।

rajeshsatpute.com के टेक्निकल एनालिस्ट राजेश सातपुते का कहना है कि बाटा एक हाई बिटा काउंटर है। स्टॉक तभी ज्यादातर चलता है जब बाजार फूलफ्रेश तेजी में होता है। इसका मतलब यह है कि बाजार में जब कहीं भी डिप नहीं आते और वह डिप बाईंग के लिए यूज होता है तब हाई बिटा काउंटर में तेजी देखी जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि टेक्निकल बेसिस पर देखें तो इसमे 1200 रुपये के आसपास सपोर्ट बन रहा है। मौजूदा निवेश इस स्टॉक में 1200 रुपये के आसपास और खरीदारी (एवरेजिंग) कर सकते है। इयर्ली चार्ट के लिहाज से स्टॉक 1450-1500 रुपये तक का स्तर दिखा सकता है। जिन निवेशकों का लंबी अवधि का नजरिया है वह 1150 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1200 रुपये के आसपास और खरीदारी कर सकते है।

निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें