Defence Stocks: 'मेड इन इंडिया' ने भरी चाबी, 7% तक उछल गए डिफेंस स्टॉक्स

Defence Stocks: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर पीएम मोदी ने 12 मई को पहली बार देश को संबोधित किया। उन्होंने इसमें भारत में बने हथियारों पर जोर दिया और कहा कि सैन्य जरूरतों को लेकर आत्म-निर्भरता बढ़ाना होगा। इसके चलते डिफेंस शेयर रॉकेट बन गए और कमजोर मार्केट में भी 7% उछल गए। जानिए कि Bharat Dynamics में सबसे अधिक तेजी क्यों आई है?

अपडेटेड May 13, 2025 पर 1:47 PM
Story continues below Advertisement
Defence Stocks: पीएम मोदी ने सैन्य जरूरतों को लेकर आत्म-निर्भरता बढ़ाने की बात कही तो डिफेंस कंपनियों के शेयर आज रॉकेट बन गए।

Defence Stocks: पीएम मोदी ने सैन्य जरूरतों को लेकर आत्म-निर्भरता बढ़ाने की बात कही तो डिफेंस कंपनियों के शेयर आज रॉकेट बन गए। शेयरों में तेजी के चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स करीब 4 फीसदी उछलकर 7416 के करीब पहुंच गया। निफ्टी के इंडिया डिफेंस इंडेक्स में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में एक फीसदी से अधिक गिरावट आई। भारत से डिफेंस सेक्टर में निर्यात भी तेजी से बढ़ रहा है और वित्त वर्ष 2025 में सालाना आधार पर यह 12 फीसदी उछलकर ₹23,622 करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर चला गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त वर्ष 2029 के लिए ₹50 हजार करोड़ के डिफेंस एक्सपोर्ट का लक्ष्य तय किया है।

क्या कहा पीएम मोदी ने?

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर पीएम मोदी ने 12 मई को पहली बार देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस सैन्य मिशन ने रेगिस्तान और पहाड़ों में भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को दिखाया है और "नए युग के युद्ध में देश की श्रेष्ठता" को भी साबित किया है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान 'मेड इन इंडिया' यानी स्वदेशी हथियारों की प्रामाणिकता भी साबित हुई। आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के युद्ध में मेड इन इंडिया यानी कि भारत में बने हथियारों का समय आ गया है।


इस कारण Bharat Dynamics में आई सबसे अधिक तेजी

पीएम मोदी के 'मेड इन इंडिया' पर जोर ने आज डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में जोश भर दिया। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स पर सबसे अधिक तेजी भारत डाइनेमिक्स लिमिटेड (BDL) में आई जो 7 फीसदी से अधिक उछलकर ₹1,683.90 पर पहुंच गया। भारत डाइनेमिक्स प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है और इसे आकाश मिसाइल सिस्टम बनाने का ऑर्डर मिला है। यह वही आकास मिसाइल सिस्टम है जिसका जिक्र DGMO की ज्वाइंट ब्रीफिंग में हुआ था। 12 मई को ज्वाइंट ब्रीफिंग में एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम यानी आकाश सिस्टम का प्रदर्शन शानदार रहा।

भारत डाइनेमिक्स के अलावा बीईएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में 4-4 फीसदी से अधिक तेजी आई। जेन टेक्नोलॉजीज और कोचीन शिपयार्ड भी 4-4 फीसदी से अधिक उछले हैं जबकि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और जीआरएसई के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक और पारस डिफेंस के शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछले हैं।

Paytm Shares: एक बड़ी ब्लॉक डील,  पेटीएम का शेयर धड़ाम, चेक करें फ्लोर प्राइस

Swiggy Share Price: शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर पर, इस कारण स्विगी में आई बिकवाली की आंधी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।