सेबी ने वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 के बीच F&O सेगमेंट में घाटे-मुनाफे पर रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक पिछले तीन सालों में 93 फीसदी इंडिविजुअल ट्रेडर्स को इक्विटी F&O ट्रेडिंग में घाटा हुआ। जबकि अकेले वित्त वर्ष 2024 में करीब 91 फीसदी इंडिविजुअल ट्रेडर्स को F&O सेगमेंट में घाटा हुआ जिनकी संख्या करीब 73 लाख है। सेबी रिपोर्ट के मुताबिक 10 में से 9 इंडिविजुअल ट्रेडर्स को इक्विटी F&O में घाटा झेलना पड़ा है।
