बाजार ने आज अच्छी रिकवरी के जरिये निवेशकों को राहत दी है। क्या रिकवरी का ये मोमेंटम आगे भी जारी रह सकता है। q2 नतीजों के ट्रेंड को देखते हुए किन सेक्टर्स पर फोकस किया जाए। इस पर बात करते हुए Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि जिस तरह से अर्निंग सीजन के दौरान कई कंपनियों के टर्नओवर और मुनाफे पर दबाव नजर आ रहा है। उससे देखते हुए हमें बाजार में सर्तक रहना चाहिए। कुछ इंडस्ट्रीज में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। लिहाजा मौजूदा बाजार में सर्तक रहना चाहिए।
