Get App

Big Market Voice: मौजूदा बाजार में रहें सर्तक, बैंक, NBFCs ,फार्मा सेक्टर लग रहें बेहतर- दीपन मेहता

एक्सचेंज स्टॉक में एमसीएक्स दीपन महेता को पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि बीएसई के तुलना में MCX की पोजिशनिंग कहीं बेहतर नजर आ रही है। उनका कहना है कि सोने के भाव में बढ़त और ऑप्शन ट्रेडिंग में बढ़ोतरी से एमसीएक्स काफी अच्छा परफॉर्म करते नजर आएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2024 पर 7:39 AM
Big Market Voice: मौजूदा बाजार में रहें सर्तक, बैंक, NBFCs ,फार्मा सेक्टर लग रहें बेहतर- दीपन मेहता
दीपन मेहता ने आगे कहा कि ऑटो सेक्टर में सुस्ती के संकेत बजाज ऑटो से मिले है। आईटी, सीमेंट और स्टील सेक्टर में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं।

बाजार ने आज अच्छी रिकवरी के जरिये निवेशकों को राहत दी है। क्या रिकवरी का ये मोमेंटम आगे भी जारी रह सकता है। q2 नतीजों के ट्रेंड को देखते हुए किन सेक्टर्स पर फोकस किया जाए। इस पर बात करते हुए Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि जिस तरह से अर्निंग सीजन के दौरान कई कंपनियों के टर्नओवर और मुनाफे पर दबाव नजर आ रहा है। उससे देखते हुए हमें बाजार में सर्तक रहना चाहिए। कुछ इंडस्ट्रीज में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। लिहाजा मौजूदा बाजार में सर्तक रहना चाहिए।

दीपन मेहता ने आगे कहा कि ऑटो सेक्टर में सुस्ती के संकेत बजाज ऑटो से मिले है। आईटी, सीमेंट और स्टील सेक्टर में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं।

एक्सचेंज स्टॉक पर रहें सर्तक

एक्सचेंज स्टॉक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सिक्लिकल है। 3-4 सालों में बाजार में बढ़त देखने को मिली है और डेरिवेटिव्स का वॉल्यूम भी बढ़ा है। कैश मार्केट वॉल्यूम भी बढ़े है क्योंकि एक्सचेंज शेयरों में तेजी देखने को मिली है। अगर बाजार में करेक्शन आता है और वॉल्यूम में गिरावट आती है तो सीधा असर एक्सचेंज स्टॉक पर दिखाई दे सकता है। जिसके चलते एक्सचेंज स्टॉक यानी बीएसई, एमसीएक्स पर सर्तक रहने की जरुरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें