यूनियन बजट पेश होने से पहले 31 जनवरी को उपभोग या खपत वाले शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। निवेशकों द्वारा इन शेयरों में खरीदारी करने के कारण कंज्यूमर स्टेपल इंडेक्स निफ्टी एफएमसीजी में दो फीसदी की तेजी आई जबकि टिकाऊ वस्तुओं के इंडेक्स निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में करीब 2.3 फीसदी की तेजी आई। पिछले एक साल में सुस्त मांग के कारण ज़्यादातर उपभोग से जुड़े शेयरों में गिरावट आई है। अर्निंग ग्रोथ दर सिंगल डिजिट में गिर गई है। महामारी के बाद, सरकार ने पब्लिक स्पेंडिंग और राजकोषीय अनुशासन को प्राथमिकता दी है और कर छूट और अन्य उपायों के जरिए से उपभोग को सीधे बढ़ावा देने से परहेज किया है।
कई ब्रोकरेज और बाजार जानकारों का कहना है की सरकार कल के बजट में वेतनभोगी वर्ग के लिए आयकर में कुछ बदलाव कर सकती है। जिससे लोगों के पास खर्च करने के लिए नकदी बढ़ेगी। इससे सभी सेक्टरों में खपत में बढ़त होगी। करदाताओं को बेसिक छूट की लिमिट या स्टैंडर्ड डिडक्शन के माध्यम से टैक्स में राहत मिल सकती है। अगर इनमें से कोई भी उपाय लागू किया जाता है तो इससे उपभोक्ता वस्तुओं की खपत पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा।
निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नेस्ले इंडिया रहे। दोनों कंपनियों ने 31 दिसंबर,2024 को समाप्त तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे हासिल किए हैं।
31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में टाटा कंज्यूमर की कामकाजी आय में 17 फीसदी की बढ़त हुई है और ये 4,444 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। नेस्ले इंडिया ने तिमाही स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 6.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 696 करोड़ रुपये पर रहा है।
आईटीसी,हिंदुस्तान यूनिलीवर, बलरामपुर चीनी मिल्स और कोलगेट-पामोलिव भी निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स के टॉप गेनरों में रहे। इनमें से प्रत्येक में 1-3 फीसदी की बढ़त हुई।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में कल्याण ज्वैलर्स ने बढ़त में लीडरशिप की। सोने के आभूषण बनाने वाली इस कंपनी ने तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 21 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। आज इस शेयर ने 10 फीसदी की छलांग लगाई। टाइटन, सेंचुरी प्लाई, बाटा इंडिया ने भी 2 से 4 फीसदी के बीच तेजी हासिल की। कल्याण ज्वैलर्स ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 180.61 करोड़ रुपये से 21 फीसदी बढ़कर 218.82 करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी की कामकाजी आय 39.5 फीसदी बढ़कर 7,286.88 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 5,223.08 करोड़ रुपये रही थी।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में कल्याण ज्वैलर्स ने बढ़त में लीडरशिप की। सोने के आभूषण बनाने वाली इस कंपनी ने तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 21 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। आज इस शेयर ने 10 फीसदी की छलांग लगाई
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।