कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज बीएसई, पेटीएम, भारत फोर्ज, मुथूट फाइनेंस और एसआरएफ के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं पिरामल एंटरप्राइजेज, आईआईएफएल फाइनेंस, पूनावाला फाइनेंस, केईआई इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि पतंजलि फूड्स, सन फार्मा, इंटरग्लोब एविएशन, इंफो एज और आईटीसी में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, एशियन पेंट्स, वरुण बेवरेजेज, इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने संवर्धन मदरसन, यूनाइटेड ब्रेवरीज, अपोलो टायर्स, महानगर गैस के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
