मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बंपर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज मैरिको, ब्लू स्टार, मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फाइनेंस और एचएफसीएल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं डालमिया भारत, ट्यूब इनवेस्टमेंट्स, श्री सीमेंट, सेल और जियो फाइनेंशियल में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि मैक्रोटेक डेवलपर्स, टॉरेंट फार्मा, सिंजीन, फेडरल बैंक और इंडियन होटल्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि कोलगेट, यूपीएल, प्रेस्टीज एस्टेट्स, मझगांव डॉक और डीएलएफ में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एचएफसीएल, टाटा केमिकल, ब्रिटानिया, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Nykaa
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि Nykaa के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 210 के स्ट्राइक वाली कॉल 5.05 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 8/10/12 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 2.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Hindustan Copper के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 280 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 264 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 269 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का चार्ट का चमत्कार शेयरः IOC
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में IOC पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 145 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 142 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 155 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
JM Financial के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः Lloyds Metals
JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Lloyds Metals के स्टॉक में 1545 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1700 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें उन्होंने 1480 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)