Get App

मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Hindustan Copper के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए राजेश सातपुते ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 269 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Hindustan Copper के शेयर में 280 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 264 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 5:51 PM
मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी
Lloyds Metals पर JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने 1545 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बंपर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज मैरिको, ब्लू स्टार, मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फाइनेंस और एचएफसीएल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं डालमिया भारत, ट्यूब इनवेस्टमेंट्स, श्री सीमेंट, सेल और जियो फाइनेंशियल में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि मैक्रोटेक डेवलपर्स, टॉरेंट फार्मा, सिंजीन, फेडरल बैंक और इंडियन होटल्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि कोलगेट, यूपीएल, प्रेस्टीज एस्टेट्स, मझगांव डॉक और डीएलएफ में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एचएफसीएल, टाटा केमिकल, ब्रिटानिया, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Nykaa

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि Nykaa के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 210 के स्ट्राइक वाली कॉल 5.05 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 8/10/12 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 2.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Hindustan Copper Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Hindustan Copper के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 280 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 264 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 269 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें