कल 21 अगस्त को वोलेटाइस मार्केट में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए है। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी और बैंक इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल, टेलीकॉम और मीडिया में 0.5-1 फीसदी की बढ़त हुई है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त हुई है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की बढ़त हुई है। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में डिविस लैब्स, टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प और ओएनजीसी शामिल रहे। इस बीच आज बाजार खुलने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने सीएनबीसी-आवाज़ पर कुछ ऐसे स्टॉक्स में ट्रेडिंग करने की सलाह दी जिसमें आज दिन भर जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का बिग ट्रेड - Nestle India
प्रकाश गाबा ने बाजार खुलने से पहले आज एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया पर दांव लगाया। उन्होंने कहा इसमें 2590 से 2600 के टारगेट नजर आ सकते हैं। इसमें 2551 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इस ट्रेड में 2550 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगायें।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का बिग ट्रेड - Titan
राजेश सातपुते ने बाजार खुलने से पहले आज टाइटन के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 3568 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3620 से 3660 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। लेकिन उन्होंने इस पर 3540 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का बिग ट्रेड - Deepak Nitrite
मानस जायसवाल ने बाजार खुलने से पहले आज केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी दीपक नाइट्राइट पर दांव लगाया। उन्होंने कहा इसमें 3025 रुपये के टारगेट नजर आ सकते हैं। इसमें 2953 के स्तर पर खरीदारी करें। इस ट्रेड में 2919 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगायें।
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का बिग ट्रेड - United Spirits
आशीष बहेती ने बाजार खुलने से पहले आज ब्रुअरीज सेक्टर की दिग्गज कंपनी युनाइटेड स्पिरिट्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा इसमें 1460 से ज्यादा के टारगेट नजर आ सकते हैं। इसमें 1431 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इस ट्रेड में 1410 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगायें।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का बिग ट्रेड - Apollo Hospitals
प्रकाश गाबा ने बाजार खुलने से पहले आज हेल्थकेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी अपोलो हॉस्टिल्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा इसमें 6850 से 6900 के टारगेट नजर आ सकते हैं। इसमें 6772 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इस ट्रेड में 6700 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगायें।
Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का बिग ट्रेड - ITC
मानस जायसवाल ने बाजार खुलने से पहले आज एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा इसमें 515 से 520 रुपये के टारगेट नजर आ सकते हैं। इसमें 505 के स्तर पर खरीदारी करें। इस ट्रेड में 499 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगायें।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )