बेमको हाइड्रॉलिक्स लिमिटेड (Bemco Hydraulics Ltd) पहली बार बोनस शेयर देने वाली है। साथ ही स्टॉक पहली बार स्प्लिट भी होने वाला है। कंपनी पोर्टेबल री-रेलिंग इक्विपमेंट, लाइटवेट री-रेलिंग इक्विपमेंट, हाइड्रोलिक री-रेलिंग इक्विपमेंट, री-रेलिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक प्रेस, व्हील फिटिंग प्रेस, स्ट्रेटनिंग प्रेस आदि बनाती है। री-रेलिंग इक्विपमेंट से मतलब ऐसी खास मशीनरी से है, जिसका इस्तेमाल पटरी से उतरी हुई रेलगाड़ियों या रेलकार्स को उठाकर फिर से पटरी पर लाने के लिए किया जाता है ।
सबसे पहले बात करते हैं स्टॉक स्प्लिट की। बेमको हाइड्रॉलिक्स के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। स्टॉक स्प्लिट के तहत कंपनी का 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूट जाएगा। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त है। स्टॉक स्प्लिट की घोषणा जून 2025 में हुई थी।
बेमको हाइड्रॉलिक्स के शेयरहोल्डर्स को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर 1 मौजूदा शेयर पर इतनी ही फेस वैल्यू का 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। बोनस इश्यू की घोषणा भी जून 2025 में की गई थी।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 थी। वित्त वर्ष 2024 के लिए भी इतने ही रुपये का फाइनल डिविडेंड शेयरहोल्डर्स को मिला था।
5 साल में 4300 प्रतिशत चढ़ा Bemco Hydraulics शेयर
बेमको हाइड्रॉलिक्स का शेयर 14 अगस्त को BSE पर 5 प्रतिशत गिरकर लोअर सर्किट में 2833.20 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की परफॉरमेंस की बात करें तो 5 साल में यह 4300 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। कीमत 2 साल में 300 प्रतिशत, 6 महीनों में 100 प्रतिशत और 3 महीनों में 26 प्रतिशत की बढ़त देख चुकी है।
बेमको हाइड्रॉलिक्स का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8.90 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 29 लाख रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 1.33 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 82.77 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 9.21 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 42 करोड़ रुपये रही।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।