BEML के शेयरों में आज गुरुवार को 9 फीसदी की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 9.26 फीसदी की बढ़त के साथ 1,389 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। डेली स्केल पर ट्रिपल बॉटम पैटर्न बनने के बाद आज 4 मई को कंपनी के शेयर अपने ढाई महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए। स्टॉक ने डेली टाइमफ्रेम पर एक बड़ा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। इस स्टॉक में आज लगातार तीसरे सेशन में हायर हाई हायर लो के साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम में पांच गुना से अधिक उछाल आया।
1,500 रुपये के लेवल को पार कर सकता है स्टॉक
आज की तेजी के साथ स्टॉक सभी की (शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म) मूविंग एवरेज (5, 26, 50, 100 और 200-डे मूविंग एवरेज) से ऊपर चढ़ गया, जो एक पॉजिटिव संकेत है। अगर यह 200 DMA से ऊपर बंद होता है, तो आने वाले सेशन में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आने वाले सेशन में स्टॉक 1,500 रुपये के लेवल को पार कर जाएगा। इसके बाद 1,580 रुपये का अगला उच्च स्तर होगा।
GEPL कैपिटल में AVP-टेक्निकल रिसर्च विद्या सावंत ने कहा, "स्टॉक 1,130 - 1,100 रुपये पर मजबूत सपोर्ट के बाद कई महीने के हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक ने 1,100 रुपये के करीब ट्रिपल बॉटम प्राइस पैटर्न के साथ-साथ CIP फॉर्मेशन (चेंज इन पोलारिटी) बनाया है। वीकली चार्ट्स पर, स्टॉक ने ए-बी-सी प्राइस पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है जो स्टॉक के पॉजिटिव अंडरटोन को दर्शाता है।" स्टॉक में 1450 रुपये पर अहम रेजिस्टेंस है, इसके बाद 1,530 रुपये है। दूसरी तरफ इसमें 1275 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है, फिर 1180 रुपये के लेवल पर है।
टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट और चार्टएनालिटिक्स.को.इन के फाउंडर फोरम छेड़ा ने कहा कि शेयर की कीमत अब अपने 50-डे और 100-डे मूविंग एवरेज से ऊपर चली गई है, और यह वर्तमान में अपने 200-डे मूविंग एवरेज से ऊपर जाने का प्रयास कर रही है। इसका मतलब है कि इसमें एक और बुलिश ट्रेंड की संभावना बन रही है। उन्हें लगता है कि मोमेंटम 1460 रुपये के लेवल तक जारी रहने की संभावना है, जो एक शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 8.34 फीसदी की तेजी देखी गई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक लगभग 10 फीसदी टूट चुका है। पिछले एक साल में इसमें 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। पिछले 3 साल इस स्टॉक ने 140 फीसदी का रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)