Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी को मिला ₹210 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: रेलटेल कॉरपोरेशन को बड़ा ऑर्डर मिला है। हाल के महीनों में कई नए प्रोजेक्ट मिलने से कंपनी के शेयर में मजबूती दिख रही है। जानें शेयर का हाल, रिटर्न और आगे की संभावनाएं।

अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
शुक्रवार को रेलटेल का शेयर 2.86% बढ़कर ₹373.80 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: सरकारी रेलवे कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 209.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से मिला है। ये पीएम श्री योजना के तहत एजुकेशन क्वालिटी एन्हांसमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसे सितंबर 2026 तक पूरा किया जाना है।

यह ऑर्डर राज्यभर के स्कूलों में शिक्षा से जुड़ा ढांचा मजबूत करने के लिए दिया गया है। इसमें आईसीटी लैब, साइंस और मैथ्स लैब, स्मार्ट क्लासरूम और स्टडी मैटेयियल्स उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि बच्चों को आधुनिक लर्निंग टूल्स मिल सकें।

रेलटेल को हाल में मिले कॉन्ट्रैक्ट


इस हफ्ते की शुरुआत में रेलटेल ने बताया था कि उसे बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से करीब 396 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। गुरुवार को कंपनी को नासिक म्युनिसिपल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से 70.94 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला। यह दिसंबर 2026 तक पूरा होगा। इसमें नासिक और त्र्यंबकेश्वर के लिए नेटवर्क बैकबोन बनाने और उसके देखरेख का काम होगा।

इसके अलावा, कंपनी को पनवेल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से 32.51 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला है। यह प्रोजेक्ट पनवेल सेफ सिटी योजना के तहत इंटरनेट और कनेक्टिविटी सेवाएं देने से जुड़ा है और इसे मार्च 2031 तक पूरा करना है।

रेलटेल के शेयरों का हाल

शुक्रवार को रेलटेल का शेयर 2.86% बढ़कर ₹373.80 पर बंद हुआ। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक 8.27% ऊपर गया है। वहीं, 6 महीने में इसने 31.97% का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते 1 साल में रेलटेल का स्टॉक 21.11% नीचे आया है। इसका 52 वीक का हाई ₹486.60 और लो-लेवल ₹265.50 है। रेलटेल का मार्केट कैप ₹12 हजार करोड़ है।

Data Center Stocks: 2030 तक चार गुना हो जाएगा डेटा सेंटर का बाजार, इन 5 स्टॉक्स पर रखें नजर

रेलटेल का बिजनेस क्या है?

रेलटेल कॉरपोरेशन भारतीय रेलवे की एक सरकारी कंपनी है। यह मुख्य रूप से दूरसंचार और आईटी सेवाओं का बिजनेस करती है। इसके पास देशभर में फैला हुआ ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है, जिसका इस्तेमाल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड, वीपीएन और डेटा सेंटर सेवाएं देने में होता है।

कंपनी रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा देने, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, ई-गवर्नेंस और एजुकेशन से जुड़े डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर भी काम करती है। इस तरह रेलटेल रेलवे से जुड़ी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी होने के साथ-साथ सरकार और निजी क्षेत्र के लिए भी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 13, 2025 3:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।