Consumer Stocks: मार्केट की उठा-पटक के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में पैसे लगाकर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। कंज्यूमर स्टॉक्स की बात करें तो इनकी कंपनियों के प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बनी रहती है तो अगर मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में पैसे लगाए जाएं तो अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कंज्यूमर सेक्टर के पांच ऐसे शेयर सुझाए हैं, जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर फटाफट 34 फीसदी का मुनाफा कूट सकते हैं। आज की बात करें तो इन सभी पांचों शेयरों में मार्केट के कमजोर सेंटिमेंट में मिला-जुला रुझान है और ब्रोकरेज के दिए टारगेट के हिसाब से इनमें किसी गिरावट को निवेश का सुनहरा मौका समझना चाहिए।
पैराशूट कोकोनट ऑयल, सफोला तेल, मेडिकर और लिवन जैसे प्रोडक्ट्स के जरिए घर-घर माना-जाना नाम बन चुकी मैरिको के शेयर आज बीएसई पर 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 550.95 रुपये पर बंद हुए है। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 690 रुपये का टारगेट दिया है। यह मौजूदा लेवल से 25 फीसदी अपसाइड है।
एफएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर आज 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 2556.00 रुपये पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 22 फीसदी उछलकर 3100 रुपये तक पहुंच सकता है। यह कंपनी रिन, डव, हॉर्लिक्स, सर्फ एक्सेल, लाइफबाय, ब्रू, पेप्सोडेंट, लिप्टन और रेड लेवल जैसे ब्रांड नाम से अपने प्रोडक्ट बेचती है।
मुख्य रूप से यह कंपनी सिगरेट की है क्योंकि इसका आधे से अधिक मुनाफा इसी के कारोबार से आता है और फॉर्मल सिगरेट इंडस्ट्री में इसका दबदबा करीब 80 फीसदी है। जून तिमाही में इसे सिगरेट सेगमेंट से 4944.02 करोड़ रुपये का मुनाफा (टैक्स समेत) हुआ था जो कुल मुनाफे (टैक्स समेत) 6940.01 करोड़ रुपये का 71 फीसदी है। सिगरेट से 8355.66 करोड़ रुपये का रेवेन्यू भी 18508.23 करोड़ रुपये के कुल रेवेन्यू का 45 फीसदी है। इसके शेयर बीएसई पर आज 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 441.90 रुपये पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक इस लेवल से यह 22 फीसदी उछलकर 535 रुपये तक पहुंच सकता है।
इस पेंट कंपनी के शेयरों में आज काफी दबाव दिख रहा है और बीएसई पर आज यह 1.97 फीसदी की गिरावट के साथ 1500.90 रुपये पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज के दिए गए टारगेट के हिसाब से इसे खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए क्योंकि टारगेट इस लेवल से करीब 34 फीसदी ऊपर है। इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 2025 रुपये है।
गुडनाईट, सिंथाल और हिट जैसे ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स बेचने वाली गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर आज बीएसई पर 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1024.10 रुपये पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 18 फीसदी उछलकर 1200 रुपये पर पहुंच सकता है।