Credit Cards

Consumer Stocks: 34% मुनाफा कूटने का मौका, इन 5 शेयरों पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव

Consumer Stocks: मार्केट की उठा-पटक के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में पैसे लगाकर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने कंज्यूमर सेक्टर के पांच ऐसे शेयर सुझाए हैं, जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर फटाफट 34 फीसदी का मुनाफा कूट सकते हैं। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है और इनका टारगेट प्राइस क्या है

अपडेटेड Aug 18, 2023 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement
Consumer Products: ब्रोकरेज फर्म ने मैरिको (Marico),आईटीसी (ITC), एचयूएल (HUL), इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) में पैसे लगाने की सलाह दी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Consumer Stocks: मार्केट की उठा-पटक के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में पैसे लगाकर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। कंज्यूमर स्टॉक्स की बात करें तो इनकी कंपनियों के प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बनी रहती है तो अगर मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में पैसे लगाए जाएं तो अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कंज्यूमर सेक्टर के पांच ऐसे शेयर सुझाए हैं, जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर फटाफट 34 फीसदी का मुनाफा कूट सकते हैं। आज की बात करें तो इन सभी पांचों शेयरों में मार्केट के कमजोर सेंटिमेंट में मिला-जुला रुझान है और ब्रोकरेज के दिए टारगेट के हिसाब से इनमें किसी गिरावट को निवेश का सुनहरा मौका समझना चाहिए।

    Marico

    पैराशूट कोकोनट ऑयल, सफोला तेल, मेडिकर और लिवन जैसे प्रोडक्ट्स के जरिए घर-घर माना-जाना नाम बन चुकी मैरिको के शेयर आज बीएसई पर 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 550.95 रुपये पर बंद हुए है। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 690 रुपये का टारगेट दिया है। यह मौजूदा लेवल से 25 फीसदी अपसाइड है।


    Concord Biotech की 21% प्रीमियम पर मार्केट में एंट्री, ऑफर फॉर सेल का था यह पूरा इश्यू

    Hindustan Unilever Limited (HUL)

    एफएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर आज 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 2556.00 रुपये पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 22 फीसदी उछलकर 3100 रुपये तक पहुंच सकता है। यह कंपनी रिन, डव, हॉर्लिक्स, सर्फ एक्सेल, लाइफबाय, ब्रू, पेप्सोडेंट, लिप्टन और रेड लेवल जैसे ब्रांड नाम से अपने प्रोडक्ट बेचती है।

    ITC

    मुख्य रूप से यह कंपनी सिगरेट की है क्योंकि इसका आधे से अधिक मुनाफा इसी के कारोबार से आता है और फॉर्मल सिगरेट इंडस्ट्री में इसका दबदबा करीब 80 फीसदी है। जून तिमाही में इसे सिगरेट सेगमेंट से 4944.02 करोड़ रुपये का मुनाफा (टैक्स समेत) हुआ था जो कुल मुनाफे (टैक्स समेत) 6940.01 करोड़ रुपये का 71 फीसदी है। सिगरेट से 8355.66 करोड़ रुपये का रेवेन्यू भी 18508.23 करोड़ रुपये के कुल रेवेन्यू का 45 फीसदी है। इसके शेयर बीएसई पर आज 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 441.90 रुपये पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक इस लेवल से यह 22 फीसदी उछलकर 535 रुपये तक पहुंच सकता है।

    Srivari IPO Listing: पहले ही दिन ढाई गुना हुआ पैसा, 142% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट

    Indigo Paints

    इस पेंट कंपनी के शेयरों में आज काफी दबाव दिख रहा है और बीएसई पर आज यह 1.97 फीसदी की गिरावट के साथ 1500.90 रुपये पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज के दिए गए टारगेट के हिसाब से इसे खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए क्योंकि टारगेट इस लेवल से करीब 34 फीसदी ऊपर है। इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 2025 रुपये है।

    Godrej Consumer Products

    गुडनाईट, सिंथाल और हिट जैसे ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स बेचने वाली गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर आज बीएसई पर 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1024.10 रुपये पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 18 फीसदी उछलकर 1200 रुपये पर पहुंच सकता है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।