Best Stock after Correction: 26% की गिरावट ने बनाया गोल्डेन चांस, एक्सपर्ट ने इस पीएसयू स्टॉक पर लगाया दांव

Best Stock after Correction: धैर्य रखकर मार्केट से अच्छा पैसा बनाया जा सकता है। आमतौर पर जब बिकवाली का दौर आता है तो बहुत से निवेशक घबराहट में अपनी होल्डिंग बेचने लगते हैं और फिलहाल नई खरीदारी से बचते हैं। हालांकि मार्केट के कई जानकारों का मानना है कि इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए क्योंकि अच्छे स्टॉक्स काफी सस्ते भाव में मिल जाते हैं। ऐसा ही एक पीएसयू स्टॉक ब्रोकरेज इंवेस्टेक ने सुझाया है

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
NTPC Share Price: पावर सेक्टर की दिग्गज पीएसयू एनटीपीसी के शेयर रिकॉर्ड हाई से 26 फीसदी नीचे आ चुके हैं। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक की माने तो इसे खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए और इसकी खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है।

NTPC Share Price: पावर सेक्टर की दिग्गज पीएसयू एनटीपीसी के शेयर रिकॉर्ड हाई से 26 फीसदी नीचे आ चुके हैं। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक की माने तो इसे खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए और इसकी खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है। टारगेट प्राइस में इस कटौती का असर आज शेयरों पर भी दिख रहा है और फिलहाल बीएसई पर 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 331.70 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.08 फीसदी फिसलकर 330.00 रुपये तक आ गया था।

NTPC पर ब्रोकरेज क्यों है फिदा?

इंवेस्टेक ने एनटीपीसी में निवेश के लिए टारगेट प्राइस 457 रुपये से घटाकर 421 रुपये कर दिया है लेकिन खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसके पास रेगुलेटेड बिजनेस मॉडल में मजबूत और स्थायी कोल-बेस्ड कैपेसिटी है जो रिस्क सह सकता है। इसके अलावा कंपनी रिन्यूएबल कैपेसिटी भी जोड़ रही है।


कंपनी के कारोबार की बात करें तो देश की सबसे बड़ी पावर जेनेरेटर का प्रोडक्शन वित्त वर्ष 2024 के नौ महीने अप्रैल-दिसंबर में सालाना आधार पर 3.82 फीसदी बढ़ गया। कंपनी ने दिसंबर 2024 तिमाही में करीब 32.5 हजार करोड़ बिजली तैयार की। इस दौरान माइन्स से इसने करीब 3.09 करोड़ टन कोयला निकाला जो सालाना आधार पर 23 फीसदी अधिक रहा। ग्रुप की टोटल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी वर्ष 2024 में 2,724 मेगावाट बढ़कर आखिरी में 76,598 मेगावाट पर पहुंच गई।

कंपनी के चेयरमैन और एमडी गुरदीप सिंह ने कहा कि कंपनी की योजना बिहार में न्यूक्लियर प्रोजेक्ट सेटअप करने की है जिससे इसका नॉन-फॉसिल एनर्जी पोर्टफोलियो बढ़ेगा। इसके अलावा कंपनी ने न्यूक्लियर प्लान के विस्तार के लिए बिहार सरकार से और जमीन भी मांगी है। गुरदीप सिंह ने ये बातें पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में कही। उन्होंने कहा कि एनर्जी सेक्टर के भविष्य को देखते हुए उम्मीद है कि न्यूक्लियर काफी अह होने वाला है और ऐसे में एनटीपीसी भी इसमें एंट्री कर रही है। इन वजहों से इंवेस्टेक ने भी इस पर दांव लगाया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एनटीपीसी के शेयरों ने 8 महीने में ही निवेशकों को 51 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था। पिछले साल 18 जनवरी 2024 को यह 296.55 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 8 महीने में यह 51 फीसदी से अधिक उछलकर 30 सितंबर 2024 को 448.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 26 फीसदी डाउनसाइड है। अब आगे की बात करें तो इंवेस्टेक के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 27 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है।

Anya Polytech IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, ₹14 के शेयर ने एंट्री पर मचा दिया धमाल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।