Get App

Best Stocks To Invest: इन शेयरों में निवेश से मिलेगा मुनाफे का मोदक, विघ्नहर्ता शेयर बनाएंगे बिगड़े काम

किसी भी बड़े काम की शुरुआत भगवान गणेश का नाम लेकर ही की जाती है। अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो ये शुभ अवसर है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स आपको उन शेयरों के बारे में बताएंगे जिनसे आपके पोर्टफोलियो के मुनाफे की मिठास बढ़ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2024 पर 10:16 AM
Best Stocks To Invest: इन शेयरों में निवेश से मिलेगा मुनाफे का मोदक, विघ्नहर्ता शेयर बनाएंगे बिगड़े काम
अंबरीश बालिगा को बंधन बैंक का शेयर काफी पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि तेजी से ग्रोथ दिखाने वाला बैंक है।

पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम मची है। घर-घर में बप्पा विराजे हैं। कहते हैं कि मंगल मूर्ति के नाम से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। इसलिए किसी भी बड़े काम की शुरुआत भगवान गणेश का नाम लेकर ही की जाती है। अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो ये शुभ अवसर है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स आपको उन शेयरों के बारे में बताएंगे जिनसे आपके पोर्टफोलियो के मुनाफे की मिठास बढ़ सकती है। हमारे साथ जुड़ गए है AUM Capital के राजेश अग्रवाल, Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी और मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा की पसंद

BANDHAN BANK: खरीदें, लक्ष्य 280 रुपये

अंबरीश बालिगा को बंधन बैंक का शेयर काफी पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि तेजी से ग्रोथ दिखाने वाला बैंक है। 1.8 लाख करोड़ की डिपॉजिट बुक है। 36 में से 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदगी है। 501 ब्रांच, 2000 से ज्यादा बैंकिंग युनिट है। मैनेजमेंट का 7- 7.5% NIMs गाइडेंस रहा। बैंक ने 18-20% लोन बुक ग्रोथ का गाइडेंस दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें