Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
BPCL का करार
ब्राजील की ऑयल कंपनी Petrobras से करार किया है। BPRL, बीपीसीएल की सब्सिडियरी है । BPRL के जरिए 160 करोड़ डॉलर ब्राजील में निवेश की योजना है। BPRL (Bharat PetroResources Limited) ब्राजील में ऑयल ब्लॉक डेवलप करेगी।
नेचुरल गैस की कीमतें 1 अक्टूबर से महंगी हो सकती है। कीमतों में 25-30% का उछाल संभव है। अभी नेचुरल गैस की कीमतें 6.1 mmBtu डॉलर है। KG बेसिन D6 ब्लॉक के लिए कीमतें $12 mmBtu संभव है।इंटरनेशनल भाव के देखते हुए दाम अनुमान से कम बढ़ सकते हैं । अगर नेचुरल गैस के दाम बढ़े तो फर्टिलाइजर, सेरामिक्स और पावर के लिए निगेटिव होगा। जबकि दाम बढ़ने से ONGC, OIL और RIL को फायदा होगा।
Britannia के मैनेजमेंट में बदलाव
Varun Berry को प्रोमोशन देकर VC और MD बनाया गया है। Rajneet Kohli को ED और CEO नियुक्त किया गया है। रजीत कोहिली Domino's के भारतीय कारोबार को संभालते थे । Rajneet Kohli को FMCG सेगमेंट में 25 साल का अनुभव है। उन्होंन Asian Paints और Coca Cola में भी अहम जिम्मेदारी संभाली थी।
PI Industries में फंड एक्शन
प्रोमोटर ने कंपनी के 10 लाख शेयर 315 करोड़ रुपये में बेचे है।
Natco Pharma पर फोकस
भारत में NATGEN नाम से Chlorantraniliprole (CTPR) लॉन्च किया है।
CTPR दवा फसलों पर कीटनाशक के तौर पर इस्तेमाल होता है । CTPR का भारत में मार्केट साइज करीब 2000 करोड़ रुपये है।
Coal India का करार
BHEL, IOC, GAIL के साथ कंपनी का करार किया है। Surface Coal Gasification प्रोजेक्ट के लिए करार किया है। 2030 तक 100 MT कोल गैसिफिकेशन का लक्ष्य रखा गया है।
EMBASSY OFFICE Parks REIT में फंड एक्शन
Blackstone, Embassy Office Parks REIT में हिस्सा बेच सकता है। Blackstone 7.2% से 9.6% हिस्सेदारी बेच सकता है। ब्लॉक डील के जरिए $40 Cr की हिस्सा बिक्री संभव है। Abu Dhabi's Sovereign Wealth Fund खरीद सकती है।
HESTER BIO पर फोकस
भारत में Pox वैक्सीन की सप्लाई पर्याप्त है। लम्पी रोग के रोकने में Pox वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाता है।
Liberty Shoes पर फोकस
FY23 में कारोबार प्री-कोविड स्तर के पार संभव है। आय, PAT & EPS प्री-कोविड स्तर से ऊपर संभव है। FY22-23 में 30% से ज्यादा ग्रोथ का अनुमान है जबकि FY23 में मार्जिन 5% संभव है।
Infibeam Avenues पर फोकस
CCAvenue ब्रांड के तहत 4 देशों में कारोबार कंसोलिडेट किया है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।