Get App

Bharat Electronics Stocks: इस साल 34% चढ़ा है बीईएल का स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी जोरदार कमाई?

BEL की ऑर्डर बुक 75,600 करोड़ रुपये की है। यह कंपनी के सालाना रेवेन्यू का करीब तीन गुना है। इससे आगे कमाई को लेकर तस्वीर अच्छी दिखती है। इस वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 14,750 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 6:28 PM
Bharat Electronics Stocks: इस साल 34% चढ़ा है बीईएल का स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी जोरदार कमाई?
19 दिसंबर को कंपनी का शेयर 2.49 फीसदी चढ़कर 393 रुपये पर बंद हुआ।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का प्रदर्शन इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में शानदार रहा है। कंपनी का मार्जिन बढ़ा है। रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रही है। इसका शेयर कंपनी के शेयरों पर पड़ा है। इस साल यह शेयर करीब 34 फीसदी चढ़ा है। लेकिन, यह इस साल जुलाई के 435 रुपये के हाई से काफी नीचे है। लेकिन, रिकॉर्ड ऑर्डर बुक और दूसरी छमाही बेहतर रहने की उम्मीद को देखते हुए शेयर अट्रैक्टिव लगता है।

75600 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक

BEL की ऑर्डर बुक 75,600 करोड़ रुपये की है। यह कंपनी के सालाना रेवेन्यू का करीब तीन गुना है। इससे आगे कमाई को लेकर तस्वीर अच्छी दिखती है। इस वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 14,750 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। कंपनी को नेक्स्ट जेनरेशन कोरवेट प्रोग्राम और एचएएल से एवियोनिक्स पैकेजेज के 15,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

एबिड्टा मार्जिन 28 फीसदी के पार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें