Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल सपाट कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 5 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 103 अंकों की बढ़त देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो डॉ लाल पैथ लैब्स, कैन फिन होम्स, पेट्रोनेट एलएनजी,गुजरात गैस, सीईएससी, वरुण बेवरेजेज, अतुल लिमिटेड, हिंडाल्को और वेदांता के शेयर लाल निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ मैक्स हेल्थकेयर, चेंबल फर्टिलाइजर, अबोट इंडिया, एमएंडएम, इंफो एज और लॉरस लैब्स के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Market Expert असित बरन पाती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
