Get App

Bharti Airtel का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

NIFTY में 22600, 22700 और 22800 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 22600, 22500 और 22300 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 48700, 48800 और 49000 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48700, 48500 और 48400 के स्तर पर नजर आये

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 3:11 PM
Bharti Airtel का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई
Bharti Airtel पर Market Expert असित बरन पाती ने 1640 के स्ट्राइक वाली फरवरी की कॉल में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल सपाट कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 5 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 103 अंकों की बढ़त देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो डॉ लाल पैथ लैब्स, कैन फिन होम्स, पेट्रोनेट एलएनजी,गुजरात गैस, सीईएससी, वरुण बेवरेजेज, अतुल लिमिटेड, हिंडाल्को और वेदांता के शेयर लाल निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ मैक्स हेल्थकेयर, चेंबल फर्टिलाइजर, अबोट इंडिया, एमएंडएम, इंफो एज और लॉरस लैब्स के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Market Expert असित बरन पाती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22600, 22700 और 22800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22600, 22500 और 22300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48700, 48800 और 49000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48700, 48500 और 48400 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें