Credit Cards

Bharti Airtel का शेयर आगे देख सकता है 20% तक तेजी, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कीमत 52 वीक का नए हाई पर

Bharti Airtel Share Price: साल 2024 में अब तक भारती एयरटेल का शेयर 60 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। एक महीने के अंदर इसने 12 प्रतिशत की तेजी देखी है। शेयर के लिए बीएसई पर अपर प्राइस बैंड 1,811.15 रुपये है। भारती एयरटेल के लिए जेफरीज ने वित्त वर्ष 2026 के मध्य में 10 प्रतिशत टैरिफ हाइक का मॉडल तैयार किया है

अपडेटेड Sep 14, 2024 पर 9:26 PM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel का मार्केट कैप 9.30 लाख करोड़ रुपये पर है।

Bharti Airtel Stock Price: विदेशी ​ब्रोकरेज फर्म जेफरीज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर को लेकर बुलिश है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले वर्षों में मोबाइल टैरिफ्स में कई बार बढ़ोतरी कर सकती है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर में आगे 20 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। जेफरीज ने एयरटेल के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1760 रुपये से बढ़ाकर 1970 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर 13 सितंबर को शेयर के बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग को दोहराया है।

जेफरीज ने मजबूत प्रदर्शन क्षमता का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के लिए भारती एयरटेल के इंडिया ऑपरेशंस के लिए अपने रेवेन्यू और EBITDA अनुमानों को 5-9 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 24-27 की अवधि में 19 प्रतिशत की मजबूत EBITDA CAGR का भी अनुमान जताया है।

वित्त वर्ष 2026 के मध्य में 10% टैरिफ हाइक का अनुमान


Bharti Airtel के लिए जेफरीज ने वित्त वर्ष 2026 के मध्य में 10 प्रतिशत टैरिफ हाइक का मॉडल तैयार किया है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2027 की दूसरी तिमाही में 10 प्रतिशत वृद्धि का भी अनुमान लगाया है। जेफरीज के अनुसार, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया भी आने वाले वर्षों में कई टैरिफ बढ़ोतरी कर सकती हैं। ग्रोथ पर जियो के बढ़ते फोकस के कारण बढ़ोतरी की जरूरत हो सकती है, जबकि वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी में लगातार आ रही कमी के कारण बढ़ोतरी की जा सकती है।

52 वीक का नया हाई छूने के बाद शेयर टूटा

13 सितंबर को भारतीय एयरटेल का शेयर बीएसई पर मामूली बढ़त के साथ 1650.05 रुपये पर खुला। तुरंत ही इसने 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 165I5 रुपये छुआ। लेकिन बाद में यह 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1634.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 9.30 लाख करोड़ रुपये पर है। इससे पहले Goldman Sachs ने भारती एयरटेल शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 900 रुपये से बढ़ाकर 1,700 रुपये प्रति शेयर किया था। साथ ही 'बाय' रेटिंग को बरकरार रखा था।

हिंडनबर्ग का नया दावा: स्विस अधिकारियों ने अदाणी ग्रुप से जुड़े खातों में 31 करोड़ डॉलर किए फ्रीज, समूह ने आरोपों को नकारा

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।