Get App

Bharti Hexacom के लिए मोतीलाल ओसवाल ने घटाई रेटिंग, शेयर 4% तक फिसला; आगे के लिए कितना है टारगेट प्राइस

Bharti Hexacom Share Price: ब्रोकरेज अब भी मानती है कि भारती हेक्साकॉम का 40% का वैल्यूएशन प्रीमियम बहुत ज्यादा है, और रिस्क-रिवॉर्ड प्रोफाइल अब आकर्षक नहीं है। भारती हेक्साकॉम का 4,275 करोड़ रुपये का IPO अप्रैल 2024 में आया था और लगभग 30 गुना भरा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 4:07 PM
Bharti Hexacom के लिए मोतीलाल ओसवाल ने घटाई रेटिंग, शेयर 4% तक फिसला; आगे के लिए कितना है टारगेट प्राइस

Bharti Hexacom Stock Price: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम के शेयरों में 6 जून को बिकवाली का दबाव है। इसकी एक प्रमुख वजह यह है कि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है। इसके चलते दिन में BSE पर शेयर 4 प्रतिशत तक लुढ़का और 1800 रुपये का लो छू लिया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1824 रुपये पर सेटल हुआ। हालांकि, ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 1,900 रुपये पर जस का तस रखा है। यह शेयर के 5 जून को बीएसई पर बंद भाव से महज 1 प्रतिशत ज्यादा है। लेकिन बुल केस में शेयर के 2080 रुपये तक जाने और बियर केस में 1400 रुपये तक आने का अनुमान जताया है।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि जब से उसने मार्च 2025 में भारती हेक्साकॉम को कवर करना शुरू किया है, तब से शेयर ने 40% से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं भारती एयरटेल के मामले में यह लगभग 15% है। हालांकि, ब्रोकरेज अब भी मानती है कि भारती हेक्साकॉम का 40% का वैल्यूएशन प्रीमियम बहुत ज्यादा है, और रिस्क-रिवॉर्ड प्रोफाइल अब आकर्षक नहीं है।

Bharti Hexacom के विकास की संभावनाएं थोड़ी बेहतर

ब्रोकरेज के अनुसार, भारती हेक्साकॉम, भारत में भारती एयरटेल के तेजी से बढ़ते वायरलेस और होम ब्रॉडबैंड कारोबारों के लिए प्योर प्ले एक्सपोजर की पेशकश करती है। इसके विकास की संभावनाएं भी थोड़ी बेहतर हैं। लगाई कई पूंजी पर रिटर्न ज्यादा है और अकुशल कैपिटल एलोकेशन को लेकर चिंताएं कम हैं। ब्रोकरेज अभी भी टेलिकॉम सेक्टर में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो को वरीयता देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें