Bharti Hexacom Stock Price: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम के शेयरों में 6 जून को बिकवाली का दबाव है। इसकी एक प्रमुख वजह यह है कि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है। इसके चलते दिन में BSE पर शेयर 4 प्रतिशत तक लुढ़का और 1800 रुपये का लो छू लिया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1824 रुपये पर सेटल हुआ। हालांकि, ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 1,900 रुपये पर जस का तस रखा है। यह शेयर के 5 जून को बीएसई पर बंद भाव से महज 1 प्रतिशत ज्यादा है। लेकिन बुल केस में शेयर के 2080 रुपये तक जाने और बियर केस में 1400 रुपये तक आने का अनुमान जताया है।