BHEL Stock Price: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 19 मई को दिन में लगभग 3 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी। बीएसई पर कीमत 243.15 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 243.70 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर में आगे और गिरावट का अनुमान है। एनालिस्ट्स के टारगेट प्राइस से तो ऐसा ही लग रहा है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने BHEL के शेयर के लिए 115 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 19 मई को बीएसई पर बंद भाव से लगभग 53 प्रतिशत कम है। रेटिंग "सेल" रखी है। CLSA ने "रिड्यूस" रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 166 रुपये से बढ़ाकर 198 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।