BHEL Q4 Result: Q4 में बढ़ा रेवेन्यू और मुनाफा, 25% डिविडेंड का भी ऐलान

BHEL Result: मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे आते ही भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों की गिरावट थम गई। इससे पहले नतीजे जारी होने के कुछ समय पहले तक यह ऊपर चढ़ रहा था लेकिन फिर नतीजे आने से थोड़ी देर पहले यह गिर गया था। हालांकि नतीजे आते ही यह संभला और खरीदारी के चलते रेड जोन में नहीं जा पाया। चेक करें भेल के रिजल्ट की खास बातें

अपडेटेड May 16, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
BHEL Share Price: इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग पीएसयू भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के लिए मार्च तिमाही धमाकेदार रही।

BHEL Share Price: इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग पीएसयू भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के लिए मार्च तिमाही धमाकेदार रही। मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 8 फीसदी से अधिक और प्रॉफिट 4 फीसदी से अधिक बढ़ गया। इस नतीजे के चलते भेल के शेयरों की गिरावट थमी। आज बीएसई पर यह दिन के आखिरी में 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ 250.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 259.90 रुपये की ऊंचाई तक गया था और 244.50 रुपये के निचले स्तर तक आया भी था।

BHEL के कारोबारी नतीजे की खास बातें

मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर भेल का स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.88 फीसदी उछलकर 8993.37 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 4.07 फीसदी उछलकर 504.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.61 फीसदी उछलकर 28339.48 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 97.38 फीसदी उछलकर 512:97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कारोबारी नतीजे के साथ कंपनी ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 0.50 रुपये यानी 25 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

भेल के शेयर पिछले साल 9 जुलाई 2024 को 335.40 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 8 महीने में यह 47.52 फीसदी फिसलकर 3 मार्च 2025 को 176.00 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 41 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 25 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

भिड़े EaseMyTrip और MMT, निशांत पिट्टी का आरोप, मेकमायट्रिप का चीन के साथ सीधा कनेक्शन

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।