CNG और PNG उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की ख़बर आई है। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक End Users यानि आम उपभोक्ताओं के लिए CNG और PNG की कीमत घट सकती है। CNG और PNG की उचित कीमतों क्या हो इसे लेकर सरकार ने किरीट पारेख (Kirit Parikh) कमेटी गठित की थी। अब यह कमिटी अपनी रिपोर्ट नवंबर के पहले हफ्ते में सौंप सकती है। इस रिपोर्ट में आम उपभोक्ताओं के लिए गैस (Gas)की रियायती कीमतों की सिफारिश की जा सकती है। ये CNG और PNG के उपभोक्ताओं और गैस बेस्ड फर्टिलाइजर (Fertilizer) और पावर (Power Plants) लिए राहत की ख़बर है।