Get App

CNG और PNG उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, नवंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है किरीट पारिख कमेटी की रिपोर्ट

सोमवार 31 अक्यूबर को कमेटी ने रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए स्टेकहोल्डर्स की अंतिम बैठक बुलाई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 27, 2022 पर 4:41 PM
CNG और PNG उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, नवंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है किरीट पारिख कमेटी की रिपोर्ट
नेचुरल गैस (Natural Gas) की रियायती कीमत (Fair Price)तय करने के लिए सरकार ने सितंबर में ये कमेटी बनाई थी

CNG और PNG उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की ख़बर आई है। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक End Users यानि आम उपभोक्ताओं के लिए CNG और PNG की कीमत घट सकती है। CNG और PNG की उचित कीमतों क्या हो इसे लेकर सरकार ने किरीट पारेख (Kirit Parikh) कमेटी गठित की थी। अब यह कमिटी अपनी रिपोर्ट नवंबर के पहले हफ्ते में सौंप सकती है। इस रिपोर्ट में आम उपभोक्ताओं के लिए गैस (Gas)की रियायती कीमतों की सिफारिश की जा सकती है। ये CNG और PNG के उपभोक्ताओं और गैस बेस्ड फर्टिलाइजर (Fertilizer) और पावर (Power Plants) लिए राहत की ख़बर है।

किरीट पारेख अपनी इस रिपोर्ट में 6-7 डॉलर प्रति mmbtu की लिमिट तय करने की सिफारिश कर सकती है। इस कमिटी का गठन आम ग्राहकों के लिए नेचुरल गैस की वाजिब कीमत तय करने के लिए सितंबर में किया गया था।

सोमवार 31 अक्टूबर को कमेटी ने रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए स्टेकहोल्डर्स (Stakeholders) की आखिरी बैठक बुलाई है। ये रिपोर्ट दो हिस्सों में होगी। इसमें फर्टिलाइजर और पावर प्लांट के साथ सीजीडी (CGD)के लिए अलग से सिफारिश होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें