Stock Picks : बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है। टेक्निकली बाजार अब 200 डे मूविंग एवरेज के काफी करीब आ गया है। बाजार इलेक्शन रिजल्ट वाले दिन के निचले स्तर के आसपास आ गया है। क्या बाजार की गिरावट यहां थमेगी या यहां से भी इसमें और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। इस पर अपनी राय देते हुए 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन ने कहा कि इस समय हमारे टेक्निकल्स से ज्यादा अहम यूएस टेन ईयर और बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स हो गए हैं। ध्यान में रखने की बात है कि जितने भी हेज फंड होते हैं वे 1 तिमाही के हिसाब से जहां उनके लिए बेहतर ग्रोथ नजर आती वहां पैसे लगाते हैं। जैसा की हम देख रहे हैं कि डॉलर इंडेक्स 105 के आसपास आ गया है। उनको इस समय अमेरिकी बाजारों में ज्यादा रिटर्न की संभावना दिख रही है। अगर डॉलर इंडेक्स 105 से और ऊपर जाता है तो बाजार में और गिरावट आएगी।