Get App

Big Stock Picks : HDFC बैंक में 1840 रुपए का टारगेट मुमकिन, जानिए नवंबर में और किन शेयरों में होगी कमाई

बैंक शेयरों पर बात करते हुए अनु ने कहा कि एचडीएफसी बैंक में बड़ा इनफ्लो आने वाला है। कितना आया कितना और आएगा ये बताना अभी मुश्किल है। लेकिन टेक्निकली एचडीएफी में 1840 रुपए के स्तर संभव दिख रहा है। इस महीने के अंत तक एचडीएफसी बैंक, बैंक निफ्टी को संभाल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 1:55 PM
Big Stock Picks : HDFC बैंक में 1840 रुपए का टारगेट मुमकिन, जानिए नवंबर में और किन शेयरों में होगी कमाई
संभावित पुलबैक के लिहाज से HYUDAI भी अनु को पसंद है। एचडीएफसी बैंक पर बात करते हुए अनु जैन ने कहा कि चार्ट के हिसाब से देखें तो इस स्टॉक के लिए 1840 रुपए तक का टारगेट दिख रहा है

Stock Picks : बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है। टेक्निकली बाजार अब 200 डे मूविंग एवरेज के काफी करीब आ गया है। बाजार इलेक्शन रिजल्ट वाले दिन के निचले स्तर के आसपास आ गया है। क्या बाजार की गिरावट यहां थमेगी या यहां से भी इसमें और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। इस पर अपनी राय देते हुए 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन ने कहा कि इस समय हमारे टेक्निकल्स से ज्यादा अहम यूएस टेन ईयर और बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स हो गए हैं। ध्यान में रखने की बात है कि जितने भी हेज फंड होते हैं वे 1 तिमाही के हिसाब से जहां उनके लिए बेहतर ग्रोथ नजर आती वहां पैसे लगाते हैं। जैसा की हम देख रहे हैं कि डॉलर इंडेक्स 105 के आसपास आ गया है। उनको इस समय अमेरिकी बाजारों में ज्यादा रिटर्न की संभावना दिख रही है। अगर डॉलर इंडेक्स 105 से और ऊपर जाता है तो बाजार में और गिरावट आएगी।

बैंक शेयरों पर बात करते हुए अनु ने कहा कि एचडीएफसी बैंक में बड़ा इनफ्लो आने वाला है। कितना आया कितना और आएगा ये बताना अभी मुश्किल है। लेकिन टेक्निकली एचडीएफी में 1840 रुपए के स्तर संभव दिख रहा है। इस महीने के अंत तक एचडीएफसी बैंक, बैंक निफ्टी को संभाल सकता है। बैंक निफ्टी आगे भी निफ्टी से अच्छा प्रदर्शन करता दिखेगा। अगर बाजार 2 फीसदी गिराता है तो बैंक निफ्टी 1 फीसदी ही गिरेगा। लेकिन अगर बैंक निफ्टी का वर्तमान सपोर्ट टूटा तो ये 48000 तक भी टूट सकता है। लेकिन नबंबर महीने में एचडीएफसी एलोकेशन के चलते बैंक निफ्टी पर दबाव कम रह सकता है। लेकिन अगर नबंर के बाद भी बाजार में गिरावट जारी रहती है तो बैंक निफ्टी भी इसमें बराबर की भागीदारी करता दिखेगा।

मार्केट के टेक्निकल सेट-अप और कमाई की नई थीम पर बात करते हुए अनु जैन ने आगे कहा कि कंजम्प्शन मार्केट पर दबाव के संकेत मिल रहे हैं। FMCG में ITC ठीक लग रहा है, लंबी अवधि के लिए ये स्टॉक बेहतर है। अगर आप खपत वाले शेयरों में निवेश करना चाहते हैं जोमैटो भी अच्छा लग रहा है। अगर किसी गिरावट में जोमैटो 250 रुपए के आसपास मिलता है तो इसको भी पोर्टफोलियो में जोड़ना चाहिए। जोमैटो में लंबे नजरिए से निवेश की सलाह होगी।

ऑटो पर बात करते हुए अनु ने कहा कि करेक्शन के बाद 770 रुपए के आसपास टाटा मोटर्स आकर्षक लग रहा है। जब भी बाजार में पुल बैक रैली होगी ट्रेडिंग के लिए टाटा मोटर्स एक अच्छा स्टॉक होगा। ये स्टॉक हमें 850-870 रुपए तक का पुल बैक दे सकता है। संभावित पुलबैक के लिहाज से HYUDAI भी अनु को पसंद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें